साल 2011 में वानखेड़े के मैदान पर एमएस धोनी ने विनिंग सिक्स लगाकर भारत को 28 सालबाद क्रिकेट विश्वकप जिताया था. इस जीत के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया गया औरबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से हराकर वापस आया. इस बात को 10 से ज्यादा साल होगए हैं. धोनी के बाद कोई भी भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया से क्लीन-स्वीप कराकर नहींलौटा.