The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Special cricketing moments of 2025 starting from Champions trophy to world cup

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वर्ल्ड कप तक क्यों क्रिकेट फैंस के लिए सबसे यादगार है ये साल?

भारतीय क्रिकेट के लिए 2025 में कई आइकॉनिक मोमेंट्स आए. शुुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी से हुई तो अंत वर्ल्ड कप के साथ. ये साल कई मायनों में भारतीय क्रिकेट के लिए खास बन गया.

Advertisement
Jemimah Rodrigues, Womens World Cup 2025
वीमेंस वर्ल्ड कप में जेमिमा रोड्र‍िग्स की सेमीफाइनल वाली पारी यादगार बन गई. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
31 दिसंबर 2025 (Published: 05:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 2025 बहुत यादगार है. साल की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के ख‍िताब से हुई थी तो अंत महिला वर्ल्ड कप के साथ. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार IPL चैंपियन बनी तो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. मोहम्मद सिराज ने लंदन के द ओवल टेस्ट के अंतिम दिन जादुई स्पैल डाला तो तिलक वर्मा की आइकॉनिक पारी ने भारत को पाकिस्तान के ख‍िलाफ एश‍िया कप (Asia Cup) का ख‍िताब जितवा दिया. ये साल वाकई शानदार था. ऐसे में साल के अंतिम दिन हम उन क्षणों को याद कर लेते हैं, जिन्होंने 2025 को हमारे दिलों-दिमाग पर छाप दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी का ख‍िताब 

पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले. T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के महज 9 महीने के भीतर टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का ख‍िताब जीत लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी करियर की ये दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी. फैन्स को डर था कि कहीं 2023 वर्ल्ड कप वाली हार को रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी में भूलाकर कहीं संन्यास न ले लें. T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो दोनों ने यही किया था. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों ने जारी रखने का निर्णय लिया. अब एक ही फॉर्मेट में दोनों खेलते नज़र आ रहे हैं.

RCB पहली बार बनी चैंपियन

आईपीएल के 18 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ये तीन टीमें कभी ख‍िताब नहीं जीत सकी थीं. लेकिन, इस बार फाइनल में पंजाब और RCB जब आमने-सामने हुईं तो ये तय हो गया कि नया चैंपियन मिलने वाला है. विराट कोहली के 18 साल के IPL करियर का इंतजार भी इसी के साथ पूरा हो गया. टीम चैंपियन बनी और 2011 और 2016 के फाइनल गंवाने के गम को भुलाने में सफल रही.

ये भी पढ़ें : दो भाई, दोनों तबाही! मुशीर के साथ साझेदारी कर सरफराज ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी का IPL शतक

वैभव सूर्यवंशी के नाम से कोई IPL 2025 से पहले परिचित नहीं था. ऑक्शन में जब वैभव के ऊपर द्रविड़ 1 करोड़ लगा गए तो सब हैरान थे कि 13 साल के लड़के में राहुल ने ऐसा क्या देख लिया जो इतने पैसे खर्च दिए. लेकिन, वैभव ने पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर बता दिया वो धूम मचाने आया है. गुजरात के ख‍िलाफ जब 36 बॉल्स में सेंचुरी ठोंकी तो सब ये देखकर हैरान थे कि 14 साल के एक लड़के ने इंटरनेशनल बॉलर्स की रेल बना दी है. लेकिन, ये तो सिर्फ शुरुआत थी. इसके बाद कभी यूथ ODI तो कभी अंडर-19 टूर्नामेंट्स जहां-जहां वैभव पहुंचा उसने अपनी पारी से छाप छोड़ना जारी रखा. ये कहानी घरेलू टूर्नामेंट में भी जारी रही. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक उनकी तेजतर्रार बैटिंग ने सबको उनका मुरीद बना दिया.

सिराज का लंदन में मियां मैजिक

लंदन के लॉर्ड्स में सिराज बैटिंग करते हुए जो टीम के लिए नहीं कर सके. उन्होंने दो सप्ताह बाद लंदन के द ओवल में बॉलिंग में कर दिखाया. पहले ही सीरीज में बढ़त बना चुकी इंग्लिश टीम को अंतिम टेस्ट में सिर्फ ड्राॅ की दरकार थी. चौथे दिन जब सिराज घातक नज़र आने लगे तो बैड लाइट ने अंग्रेजों को बचा लिया. लेकिन, 5वें दिन सिराज ने सारी कसर पूरी कर दी. पहले ही सेशन में ऐसा मियां मैजिक चला. अंग्रेज चारों खाने चित हो गए. हमने न‍ सिर्फ टेस्ट मैच जीत लिया. पहले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को हम जीत नहीं सके, लेकिन हमने सीरीज को ड्रॉ करा लिया.

वीमेंस वर्ल्ड कप 

2025 के सबसे यादगार पलों में से एक रही वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार घर पर हमारी टीम चैंपियन बनी. वो भी एक ऐसे स्टेज से जहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी तीनों टीम के ख‍िलाफ उन्हें लीग स्टेज में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इन सबको भुलाते हुए पहले उन्होंने सेमीफाइनल में रिकॉर्ड रन चेज कर ऑस्ट्रेलिया को हराया. फिर साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बन गईं. इस पूरे टूर्नामेंट में जेमिमा रॉड्र‍िग्स की सेमीफाइनल वाली पारी इतनी खास थी, जो क्रिकेट फैंस के दिलों-दिमाग पर छप गई है. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली जेमिमा रोड्र‍िग्स कौन है? जान लीजिए उनकी कहानी

Advertisement

Advertisement

()