The Lallantop
Advertisement

6 ओवर, 102 रन... साउथ अफ्रीका ने '438 वाला मैच' फिर खेल दिया!

क्विंटन डी कॉक का कमाल.

Advertisement
South Africa chase down 259 against WI in T20I
साउथ अफ्रीका (ICC)
26 मार्च 2023 (Updated: 26 मार्च 2023, 22:11 IST)
Updated: 26 मार्च 2023 22:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के बीच T20 मैच खेला गया. तीन मैच की सीरीज़ का ये दूसरा मैच था. मैच में एक-के-बाद-एक, ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़ दिए गए. और वो भी दोनों टीम्स की तरफ से. 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने जो 434-438 वाला मैच खेला था, ये भी कुछ वैसा ही था. 438 आज भी वनडे का सबसे बड़ा चेज़ है. 259 का टार्गेट इससे पहले T20I क्रिकेट में चेज़ नहीं हुआ था. अब ये साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया है. पर इस मैच में किरदार नए थे. एक-एक कर जानते हैं. 

# पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन

259 का टार्गेट चेज़ करनी उतरी साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन शुरुआत की. रीज़ा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने 10 ओवर में 150 रन बना दिए! जी हां, कोई टाइपो नहीं है. पावरप्ले, यानी पहले 6 ओवर में ही साउथ अफ्रीका ने बोर्ड पर 102 रन चढ़ा दिए थे. ऐसी कुटाई इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में नहीं देखी गई थी.

इससे पहले 2021 में वेस्ट इंडीज़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले छह ओवर में 98 रन ठोक दिए थे. यानी ऐसा पहली बार हुआ है, कि T20I क्रिकेट में पावरप्ले में 100 से ज्यादा रन बने हो.

# सबसे तेज़ पचासे

साउथ अफ्रीका की कुटाई के फ्लैग बियरर रहे डी कॉक. डी कॉक ने शानदार बैटिंग की और 15 बॉल्स में ही पचासा जड़ दिया. ये T20I क्रिकेट में जॉइंट पांचवी सबसे तेज़ फिफ्टी है. 12 बॉल में पचासे के साथ सबसे ऊपर युवराज सिंह हैं. किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने इससे तेज़ T20I पचासा नहीं जड़ा है.

डी कॉक ने आगे चलकर इस मैच में अपना शतक भी पूरा किया. वो भी मात्र 43 बॉल में. ये डी कॉक का इकलौता T20I शतक है. 100 पूरा करते ही रेयमन रेफर ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया.

# वेस्ट इंडीज़ का रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज़ ने इससे पहले T20 क्रिकेट में 250 से ज्यादा रन नहीं बनाए थे. इससे पहले वेस्ट इंडीज़ ने भारत के खिलाफ 2016 में 245 रन बनाए थे. इस मैच में बनाए हुए 258 रन T20 क्रिकेट में वेस्ट इंडीज़ का सर्वाधिक टोटल है.

मैच में क्या हुआ?

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया. वेस्ट इंडीज़ के लिए काइल मेयर्स और जॉनशन चार्ल्स ने 135 रन की साझेदारी कर उन्हें 10 ओवर में ही 135 के पार पहुंचा दिया था. चार्ल्स ने 46 बॉल में 10 चौके और 11 छक्कों के साथ 118 रन बनाए. ये T20I क्रिकेट में किसी भी वेस्ट इंडीज़ प्लेयर का सबसे तेज़ शतक है. इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने एक कैम्यो खेल वेस्ट इंडीज़ को 250 के पार पहुंचाया.

पर साउथ अफ्रीका जैसा चेज़ कौन कर सकता है? इस टीम ने शुरुआत से ही अटैकिंग रवैया रखा. रीज़ा हेंड्रिक्स और एडन मार्करम ने डी कॉक के बाद पारी को संभाला  और टीम को छह विकेट से मैच जिताया. 

वीडियो: पाकिस्तानी क्रिकेटर को किसने जहर दिया?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement