The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Smriti Mandhana breaks record even after missing on 50 in womens world cup final

स्मृति फिफ्टी पूरा नहीं कर पाई, पर इतिहास रच दिया, WC फाइनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

भारतीय टीम की ओपनर Smriti Mandhana ने ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बारिश के कारण दो घंटे देरी से शुुरू हुए मैच में उन्होंने Shafali Verma के साथ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.

Advertisement
Smriti Mandhana, Shafali Verma, INDW vs SAW
स्मृति मंधाना ने वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरश‍िप की. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 नवंबर 2025 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया. 2 नवंबर को आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ उन्होंने 58 बॉल्स में 45 रनों की पारी खेली. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेड‍ियम में हो रहे मुकाबले में स्मृति टीम इंडिया की ओर से वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था.

मंधाना-शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत

भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने मैच के दौरान पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 104 रन की पार्टनरश‍िप कर मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने 45 रन की अपनी इनिंग के दौरान 8 चौके लगाए. साउथ अफ्रीका की अनुभवी स्पि‍नर क्लो ट्रायोन के ख‍िलाफ कट शॉट खेलने की कोश‍िश में वो 18वें ओवर की चौथी बॉल पर विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता को कैच दे बैठीं. इससे पहले, वो काफी अच्छी लय में दिख रही थीं. लेकिन, कट शॉट खेलने की कोश‍िश में वह शरीर से थोड़ा दूर खेल बैठीं.

मिताली का तोड़ा रिकॉर्ड

हालांकि, इससे पहले ही स्मृति ने पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मिताली ने 2017 वर्ल्ड कप में कुल 9 पारियों में 409 रन बनाए थे. ये भारतीय टीम की ओर से एक वर्ल्ड कप में किसी भी प्लेयर की ओर से सबसे ज्यादा रन थे. लेकिन, स्मृति ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 54.25 के औसत से 434 रन बना लिए. फाइनल से पहले स्मृति के नाम इस वर्ल्ड कप में 389 रन थे. उन्हें मिताली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 21 रन चाहिए थे. स्मृति ने 45 रन की पारी खेलकर अब एक नया कीर्ति‍मान बना दिया है. स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड की दूसरी टॉप स्कोरर भी हैं. उनसे ज्यादा रन मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवाॅर्ट ने ही बनाए हैं. लॉरा के नाम इस वर्ल्ड कप में अब तक 470 रन हैं.

ये भी पढ़ें : कप्तान पंत और टेलेंडर्स का कमाल, रोमांचक मैच में अंत तक लड़कर निकाली जीत

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (भारतीय)

प्लेयर, रन, इनिंग्स, साल
स्मृति मंधाना, 434 रन, 9 इनिंग्स, 2025
मिताली राज, 409 रन, 9 इनिंग्स, 2017
पूनम राउत, 381 रन, 9 इनिंग्स, 2017
हरमनप्रीत कौर, 359 रन, 8 इनिंग्स, 2017
स्मृति मंधाना- 327 रन (7 इनिंग्स, 2022)

मैच में क्या हुआ?

फाइनल मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवाॅर्ट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. उन्होंने बारिश और ओस को देखते हुए ये फैसला किया. बारिश के कारण ये मुकाबला भी दो घंटे देरी से शुरू हुआ है. वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं, लेकिन उनकी टीम को बैटिंग करने के लिए बाध्य होना पड़ा. खबर लिखे जाने तक इंडियन टीम ने 38 ओवर्स में 3 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 और दीप्ति 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, स्मृति के 45 रन के अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 87 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली. वहीं, सेमीफाइनल की स्टार जेमिमा रोड्र‍िग्स 24 रन बनाकर आउट हो गईं.

वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?

Advertisement

Advertisement

()