The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Captain Rishabh Pant and tailenders shines in first unofficial test against South Africa A

कप्तान पंत और टेलेंडर्स का कमाल, रोमांचक मैच में अंत तक लड़कर निकाली जीत

इंग्लैंड में इंजरी के बाद वापसी कर रहे Rishabh Pant ने साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ शानदार बैटिंग की. वह सेंचुरी से चूक गए, लेकिन टीम के टेलेंडर्स के साथ मिलकर 275 रन के चेज को बहुत आसान बना दिया. अंत में विकेट गिरे पर टेलेंडर्स ने जज्बा दिखाया.

Advertisement
Rishabh Pant, Anshul Kamboj, INDAvsSAA
तनुष कोटियान ने 8 विकेट निकालने के बाद कप्तान पंत का बैटिंग में भी दिया साथ. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 नवंबर 2025 (Published: 07:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और निचले क्रम के बैटर्स ने इंडिया ए को पहले अनऑफिश‍ियल टेस्ट में तीन विकेट से जीत दिलाई. इंडिया ए अब दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. दूसरा मैच 6 नवंबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर ही खेला जाएगा. इंडिया ए ने मैच के अंतिम दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 119 रन से आगे बढ़ाई. पंत ने इस दौरान 113 बॉल्स पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रन और आयुष बडोनी ने 47 बॉल्स में 34 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने अंतिम दिन 12 ओवर में 63 रन जोड़े और 275 रन के चेज को थोड़ा आसान बना दिया.

शतक से चूके पंत

भारत को 275 रन के लक्ष्य के सामने अंतिम दिन 166 रन की जरूरत थी. पंत और बडोनी ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. पंत ने दिन की दूसरी ही गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ ओकुहले सेले पर छक्का जड़ा और उसके बाद एक हाथ से शॉट लगाकर थर्ड मैन क्षेत्र में दो चौके लगाए. सेले ने दिन के पहले ओवर में 14 रन दिए. पंत हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्हें तियान वान वुरेन की बॉल पर पुल करने का समय नहीं मिला और गेंद हवा में लहरा गई. लेसेगो सेनोक्वाने ने दूसरी स्लिप से दौड़ते हुए कैच लपका.

ये भी पढ़ें : अर्शदीप के बाद सुंदर का कमाल, होबार्ट में काम कर गया गंभीर का ये दांव

सेनोक्वाने के लिए यह बड़ी राहत की बात थी क्योंकि उन्होंने प्रेनेलन सुब्रायन की गेंद पर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर पंत का कैच छोड़ा था. पंत तब 80 रन पर खेल रहे थे. लेकिन, जिस तरह से पंत ने दूसरी पारी में बैटिंग की और मैच में 139.3 ओवर तक विकेटकीपिंग की, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम की घोषणा करने से पहले चयनकर्ताओं के लिए एक सुखद संकेत है.बडोनी भी वान वुरेन की अच्छी दिशा में डाली गई बाउंसर पर पुल नहीं कर सके और डीप फाइन लेग पर कैच आउट हो गए.

कंबोज-सुथार की जबरदस्त बैटिंग

तनुष कोटियान 30 बॉल्स में 23 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह लुथो सिपामला की बॉल पर कंट्रोल नहीं रख सके और लंच से कुछ ओवर पहले ही आउट हो गए. भारत ने पहले सत्र में 101 रन जोड़े, लेकिन तीन महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए जिससे स्कोर सात विकेट पर 216 रन हो गया. भारत को अभी भी 59 रन की दरकार थी. ऐसे में टेलेंडर्स मानव सुथार नाबाद 20 और अंशुल कंबोज नाबाद 37 रन ने महत्वपूर्ण योगदान देकर टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया.

वीडियो: India Vs South Africa: लंच के पहले खिलाड़ियों को मिलेगा टी ब्रेक, वजह क्या है?

Advertisement

Advertisement

()