The Lallantop
Advertisement

2020 के दौरान क्रिकेट में हुई इन अजीबोगरीब चीजों को भूल तो नहीं गए आप?

अजीब ही ये बीता साल.

Advertisement
Img The Lallantop
Mumbai Indians के साथ Rohit Sharma IPL 2020 जीत गए और इधर BCCI एक स्वर में उन्हें चोटिल बताता रहा, BBL Umpire की Armpit पर आया Rexona और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित शर्मा (गेटी, पीटीआई तस्वीरें)
pic
सूरज पांडेय
30 दिसंबर 2020 (Updated: 30 दिसंबर 2020, 11:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2020 खत्म हो रहा है. रिवायत है. साल खत्म होने पर एक बार पलटकर देखने की. क्या अच्छा रहा, क्या बुरा रहा और ऐसा क्या गया जिसकी उम्मीद नहीं थी. पलटकर देखने पर कई यादें ऐसी भी होती हैं जिन्हें अजीबोगरीब की श्रेणी में रखा जा सकता है. जिनका ज़िक्र ही एक तरह का अविश्वास ले आता है. किसी को यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ हुआ था. आज बात 2020 की ऐसी ही कुछ घटनाओं की. इस साल कई ऐसी चीजें हुईं जो पहले नहीं देखी गई थीं. फिर चाहे वो बायो बबल हो या मैच के दौरान खाली स्टेडियम में गूंजती लोगों की आवाजें. इन सबके बीच अंपायर्स की शर्ट के ऐसे एरिया में ऐड आया, जहां किसी ने सोचा नहीं होगा. शुरुआत बायो बबल से.

# बायो बबल

साल 2020 ने तमाम नई चीजें दिखाईं. इनमें से एक बायो बबल भी है. कोरोना के चलते कई महीने तक क्रिकेट रुका रहा. लंबे इंतजार के बाद जुलाई में क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ. जून के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड पहुंची वेस्ट इंडीज़ की टीम 8 जुलाई को रोज बाउल में पहला टेस्ट खेलने उतरी. इसके साथ ही क्रिकेट की तमाम कथाओं में एक कथा और जुड़ गई. इंग्लैंड पहुंचने के बाद से ही वेस्ट इंडीज़ की टीम बायो बबल में थी. मेजबानों का बायो बबल इससे पहले से एक्टिव था. बायो बबल यानी एक सुरक्षित माहौल. जिससे प्लेयर्स तब तक बाहर नहीं जा सकते जब तक टूर खत्म ना हो जाए. इसमें रहने वाले लोगों को बाहरी दुनिया कटकर रहना होता है. ना तो इस सुरक्षित किए गए इलाके के लोग बाहर जाते हैं और ना ही कोई बाहर से अंदर आ पाता है. इसी माहौल को बायो बबल या बायो सिक्यॉर बबल कहते हैं. इस माहौल में एंट्री करने से पहले सबको कोविड की जांच से गुजरना पड़ता है.

# नो शेकहैंड

कोविड के चलते मैदान के अंदर की कई चीजों में भी बदलाव देखने को मिला. जैसे टॉस के बाद दोनों कप्तानों का हाथ मिलाना बहुत पुरानी परंपरा थी. लेकिन कोविड के चलते इसे रोक दिया गया. अब कप्तान टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाते. इतना ही नहीं प्लेयर्स अब बॉल को चमकाने के लिए उस पर थूक का प्रयोग भी नहीं कर सकते. हमारे लिए भले ही यह इतना अजीबोगरीब ना हो, लेकिन प्लेयर्स के लिए निश्चित तौर पर अजीब था. तभी तो शुरुआत में कई प्लेयर्स ने बॉल पर थूक का इस्तेमाल कर दिया. जिसके बाद बॉल को डिसइंफेक्ट करना पड़ा. कई बार टॉस के बाद कप्तानों ने हाथ भी मिला लिए, या मिलाने की कोशिश करी. लेकिन गलती समझ आने पर उन्होंने हाथ पीछे खींचे. यह सब देखने अजीब तो था ही.

# सन्नाटे का शोर

क्रिकेट तो शुरू हो गया. लेकिन फैंस को अब भी मैदान से दूर रखा जा रहा था. ऐसे में फैंस से मिलने वाले मोटिवेशन और मैदान के अंदर के जोश की कमी महसूस की गई. IPL 2020 के दौरान इसका तोड़ निकाला टेक्नॉलजी ने. दर्शकों का शोर पहले से रिकॉर्ड कर रखा गया था. मैच के दौरान यही रिकॉर्डिंग बजाकर ऐसा महसूस कराया जाता था, मानो मैदान भरा है. यह काफी कुछ टीवी के कॉमेडी शो के दौरान बैकग्राउंड से आने वाली हंसी के जैसा था. फैंस के शोर के साथ प्लेयर्स को चियर करने वाली आवाजें और टीमों के थीम सॉन्ग भी प्री-रिकॉर्डेड रखे थे. चैनल की प्रोडक्शन टीम यह सब स्टूडियो से करती थी. हालांकि कई बार गड़बड़ भी हुई. सिंगल और डबल पर भी जोरदार शोर हो गया. लेकिन कुल मिलाकर यह एक नया और अजीबोगरीब अनुभव रहा.

# रोहित की चोट

टीम इंडिया के सीनियर ओपनर रोहित शर्मा. IPL के दौरान रिपोर्ट आई कि उन्हें चोट लग गई. जिसके बाद वह कुछ मैचों में नहीं खेले. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए इंडियन टीम सेलेक्ट हुई. इसमें रोहित का नाम नहीं था. BCCI ने सफाई दी कि रोहित चोटिल हैं. इसके कुछ ही देर बाद रोहित की IPL टीम मुंबई इंडियंस ने उनकी प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. इसके बाद ये बात बढ़ती गई. BCCI लगातार दावा कर रही थी कि रोहित चोटिल हैं और रोहित IPL खेल रहे थे. बाद में रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया. लेकिन शर्त रही कि उन्हें नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में आकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. IPL के दौरान ही चोटिल हुए ऋद्धिमान साहा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया निकल गए लेकिन रोहित UAE से वापस आए. NCA में फिटनेस साबित की और फिर दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. जहां वह टूर के आखिरी दो टेस्ट में खेल सकते हैं. रोहित की चोट इस साल इंडियन क्रिकेट की सबसे अजीबोगरीब घटना मानी जा सकती है. टीम मैनेजमेंट, BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, कोच रवि शास्त्री और कैप्टन विराट कोहली, इस पूरे मामले में अलग-अलग दिखे. BCCI और कोच शास्त्री रोहित को ऑस्ट्रेलिया टूर से लगभग बाहर कर चुके थे. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले कोहली ने कहा कि रोहित की फिटनेस पर उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया. जिसके तुरंत बाद हरकत में आई BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 11 दिसंबर को रोहित दोबारा फिटनेस टेस्ट देंगे. इसी टेस्ट के बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया गए.

# BBL के नए नियम

बिग बैश लीग. इस साल 10वां सीजन खेला जा रहा है. BBL का यह सीजन शुरू होने से पहले टूर्नामेंट में तीन नए बदलाव किए गए. पहला बदलाव एक्स-फैक्टर सब्सिट्यूट का है. इसमें टीमें 10वें ओवर के बाद एक बैट्समैन या बोलर बदल सकती हैं. हालांकि अगर फील्डिंग टीम यह चेंज करना चाहे तो उसे ध्यान रखना होगा कि बोलर ने एक ओवर से ज्यादा बोलिंग ना की हो. क्रिकेट के सामान्य नियमों के मुताबिक सब्सिट्यूट प्लेयर सिर्फ फील्डिंग कर सकता है. जबकि यहां वह बैटिंग या बोलिंग भी कर पाएगा. दूसरे बदलाव में पावर सर्ज है. यह दो ओवर का पावर प्ले है. जिसे बैटिंग टीम अपनी पारी के दूसरे हाफ में कभी भी ले सकती है. इस दौरान सर्कल के बाहर दो ही प्लेयर्स रह सकेंगे. इस पावर सर्ज के चलते ट्रेडिशनल पावर प्ले अब चार ओवर का ही है. तीसरा बदलाव एक बोनस कंपटिशन पॉइंट का है. इसे बैश बूस्ट बुलाया जा रहा है. यह सेकंड इनिंग्स के बीच में दिया जाएगा. यह पॉइंट 10 ओवर में बेस्ट स्कोर करने वाली टीम को मिलेगा. ये नियम इतने अजीबोगरीब हैं कि इनके आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश हो गई थी. साथ ही कई मौजूदा और पूर्व प्लेयर्स ने इनकी आलोचना भी की थी. आलोचना करने वालों में शेन वॉटसन भी शामिल थे.

# रेक्सोना का ऐड

इस बार के BBL में एक चीज और अजीबोगरीब हुई. अंपायरों की शर्ट पर डियोडरेंट का ऐड. अभी तक ऐड के लिए क्रिकेटर्स की किट और जर्सियां ही होती थीं. लेकिन इस बार के BBL में अंपायर्स की शर्ट पर भी ऐड दिख रहा है. अंपायर्स की बांह के नीचे रेक्सोना डियोडरेंट का विज्ञापन है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसे अपनी तरह का पहला प्रयोग बता रहा है. कितना अजीब है ना? क्रिकेट में विज्ञापनों का केंद्र रहे क्रिकेटर्स को बीच मैदान चुनौती मिल रही है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement