The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill slammed on live TV for not being a active captain KL Rahul steps in

क्या इंदौर में शुभमन गिल की जगह केएल राहुल कर रहे थे कप्तानी?

तीसरे वनडे में भारत की शुरुआत अच्छी थी. पहले दो ओवर में कीवी ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, भारत इस मोमेंटम को जारी नहीं रख सका. Glenn Philips और Daryl Mitchell की साझेदारी के समय गिल समझ नहीं पा रहे थे कि वह क्या करें.

Advertisement
shubman gill, ind vs nz, cricket news
शुभमन गिल को पिछले साल ही वनडे की कप्तानी मिली है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 जनवरी 2026 (Published: 07:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 338 रन का लक्ष्य दिया. कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) ने शतकीय पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजी का जैसे दम निकाल दिया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई. मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे इयान स्मिथ (Ian Smith) शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी से बहुत प्रभावित नजर नहीं आए. उन्हें लगा कि गिल कप्तानी के दौरान बहुत एक्टिव नहीं थे और ज्यादातर जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) निभाते दिखे.

केएल राहुल कर रहे कप्तान का काम?

तीसरे वनडे में भारत की शुरुआत अच्छी थी. पहले दो ओवर में कीवी ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, भारत इस मोमेंटम को जारी नहीं रख सका. ग्लेन और मिचेल की साझेदारी के समय गिल समझ नहीं पा रहे थे कि वह क्या करें. मैच के डेथ ओवर्स में भी ज्यादतर समय राहुल ही फील्डिंग सेट करते दिखे. जबकि गिल एक्शन से दूर नजर आए.

इयान ने गिल के बारे में कहा,  

मुझे पता है कि शुभमन गिल अभी कप्तानी सीख रहे हैं. लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है, अभी भी केएल राहुल अर्शदीप से बात कर रहे हैं. इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये काम उप-कप्तान करते ही हैं.

कुछ समय बाद शुभमन गिल फील्डिंग करने लॉन्ग ऑफ की ओर चले गए. स्मिथ ने इसे नोटिस किया और कहा,

शुभमन गिल अब लॉन्ग ऑफ की तरफ आ रहे हैं, जिससे वे खेल से लगभग बाहर हो गए हैं. कप्तान होने के नाते आपको खेल में एक्टिव भूमिका निभानी होती है. खासकर तब जब आपकी टीम दबाव में हो.

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, U-19 वर्ल्ड कप में ये कारनामा कर गए! 

शुभमन गिल हाल ही में मिली है कप्तानी

शुभमन गिल को पिछले साल के अंत में ही वनडे की कप्तानी मिली है. उन्हें इस फॉर्मेट में कप्तानी करते ज्यादा समय नहीं हुआ है. स्मिथ ने माना कि गिल के लिए यह आसान नहीं है. ऐसी टीम की कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है, जिस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी हों. स्मिथ ने कहा,

एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मैं इसकी सराहना करता हूं. इस टीम की कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि टीम में आपके आस-पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि कप्तान रह चुके हैं. आपके पास राहुल हैं, विराट कोहली हैं, रोहित शर्मा हैं, श्रेयस अय्यर हैं, और आपके आस-पास कई वरिष्ठ खिलाड़ी हैं. ऐसे में अच्छी तरह से कमान संभालना हमेशा आसान नहीं होता.

न्यूजीलैंड ने बनाए 337 रन

गिल इस कारण भी निशाने पर आ गए क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. भारत के तेज गेंदबाजों के शुरुआती झटकों के बावजूद न्यूजीलैंड ने 337 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. डेरिल मिचेल  और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 188 गेंद में 219 रन की साझेदारी करके पारी की पूरी तस्वीर बदल दी. भारत की ओर से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके. हालांकि, अर्शदीप ने 63 जबकि हर्षित ने 84 रन दिए. नीतीश कुमार रेड्डी ने 8 ओवर में 53 रन लुटा दिए. वहीं, जडेजा और कुलदीप ने 6-6 ओवर डाले और 40 से ज्यादा रन लुटाए. सभी का इकॉनमी रेट 5 से ज्यादा का रहा. केवल मोहम्मद सिराज ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका इकॉनमी रेट 4.30 का रहा. उन्हें डेरिल मिचेल का विकेट भी मिला. सिराज ने 10 ओवर के स्पैल में 43 रन दिए. 

वीडियो: अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया

Advertisement

Advertisement

()