शुभमन ने बताया, पंत-उर्वशी के बीच चल क्या रहा है!
एमएस धोनी ने कैसे बदला गिल का डेब्यू?

इंडिया के राइसिंग स्टार शुभमन गिल. टेस्ट टीम में गिल अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में अभी जद्दोजहद जारी है. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन मैच की T20 सीरीज़ में गिल टीम का हिस्सा हैं. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें गिल, एमएस धोनी, ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बारे में ढेर सारी बातें करते नज़र आ रहे हैं.
शुभमन गिल 'दिल दियां गल्लां' नाम के शो में पहुंचें. यहां उन्होंने बहुत सारी बातें की और कई राज़ खोल दिए. धोनी की बात से शुरुआत करते हुए उन्होंने बताया कैसे माही भइया ने उनकी मदद की थी. गिल का टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ वनडे में हुआ था. उस मैच में गिल ने सिर्फ नौ रन बनाए थे. और टीम इंडिया 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी. शुभमन अपनी बैटिंग से दुखी थे. तब मैच के बाद एमएस धोनी ने उनसे एक ख़ास बात कही थी.
शुभमन ने बताया -
‘माही भाई ने देखा मैं दुखी हूं. मैं तब 19 साल का था. उन्होंने कहा, ’चिंता मत कर, तेरा डेब्यू मेरे से बेहतर है.' क्योंकि वो अपने डेब्यू पर डक पर आउट हुए थे. और उसके बाद वो मज़ाक करने लगे. मेरा मूड ठीक हो गया. आप उम्मीद नहीं करते हो कि उनके कद का प्लेयर एक नए लड़के की मदद करने के लिए इतना कुछ करेगा. मुझे उनकी वो बात बहुत पसंद आई और मैंने सोचा, मुझे भी ऐसा ही बनना है.'
पूर्व कप्तान एमएस धोनी का डेब्यू दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ़ हुआ था. उस मैच में धोनी डक पर आउट हो गए थे. गिल की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 वनडे मैच खेल 579 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.9 का रहा है. उनके नाम एक सेंचुरी और तीन फिफ्टी हैं.
धोनी के अलावा गिल ने अपने टीममेट और दोस्त ऋषभ पंत पर भी बात की है. भारतीय विकेटकीपर और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम बीते कुछ दिनों से एक साथ लिया जा रहा है. गिल ने इस पूरे मामले पर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा,
'ऋषभ पंत की तरफ से कुछ नहीं है. वो उनकी गतिविधियों से भ्रमित नहीं होते हैं. दरअसल उर्वशी को कोई चाहिए जो उन्हें परेशान करता रहे...'
खैर, शुभमन गिल को इन चीज़ों को पीछे छोड़ इस वक्त भारतीय क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए. जहां उनके T20 डेब्यू का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इंडिया-न्यूजीलैंड सीरीज़ की बात करें तो पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जबकि बाकी दो मैच से भारत की भविष्य की टीम मिलेगी, ऐसी सभी आस लगाए बैठे हैं.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ ये 11 खिलाड़ी खेले तो टीम इंडिया की जीत पक्की