The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill, Abhishek Sharma Arshdeep Singh in Punjab Vijay Hazare Trophy virat kohli rohit sharma

विजय हजारे टूर्नामेंट खेलेंगे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा, इस सीजन ये बड़े स्टार भी आएंगे नजर

BCCI ने नियम बनाया था जिसके मुताबिक ब्रेक के समय खिलाड़ियों को नेशनल वनडे चैंपियनशिप में हर हाल में हिस्सा लेना होगा. इसी वजह से कई इंटरनेशल खिलाड़ी विजय हजारे में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
shubman gill, abhishek sharma, vijay hazare trophy
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा लंबे समय बाद एक साथ घरेलू क्रिकेट में नजर आएंगे. (Photo-pti)
pic
रिया कसाना
23 दिसंबर 2025 (Published: 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए शुभमन गिल जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे.  भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी (वऩडे फॉर्मेट) के लिए चुना है. पंजाब की टीम में सिर्फ गिल ही नहीं बल्कि वर्ल्ड नंबर वन टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में मौका दिया गया है.  इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे. कोहली- दिल्ली और रोहित शर्मा, मुंबई के लिए शुरुआती दो मैच खेलेंगे.

BCCI के नए नियम का असर

बीसीसीआई ने नियम बनाया था जिसके मुताबिक ब्रेक के समय खिलाड़ियों को नेशनल वनडे चैंपियनशिप में हर हाल में हिस्सा लेना होगा. इसी वजह से तीनों खिलाड़ी का नाम स्क्वाड में शामिल है. अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, इसी वजह से वह पूरे सीजन के लिए उलब्ध नहीं होंगे.

वहीं 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत होने वाली वनडे सीरीज के लिए अगर अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल को चुना जाता है, तो यह खिलाड़ी केवल शुरुआती 2-3 मैच के लिए उपलब्ध होंगे.
पंजाब को ग्रुप सी में प्रबल दावेदार मुंबई के साथ रखा गया है. टीम शुरुआती दो मैचों में महाराष्ट्र (24 दिसंबर) और छत्तीसगढ़ (26 दिसंबर) का सामना करेगी. 

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा।

सूर्यकुमार भी होंगे मुंबई का हिस्सा


वहीं भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को सूचित किया है कि वे 6 और 8 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच मुंबई के लिए खेलेंगे. मुंबई  24 दिसंबर  को सिक्किम के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. सूर्यकुमार यादव और दुबे ने साफ कर दिया है कि वह 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और 8 जनवरी को  पंजाब के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए अपनी उपलब्धत होंगे. 

यह भी पढ़ें- क्या है 'Ronball', जिसे लेकर इंग्लैंड को ट्रोल कर रही पैट कमिंस एंड कंपनी! 

वहीं दिल्ली की टीम में कोहली के अलावा, पहले दो मैचों के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शामिल किया गया है. पंत को कप्तान बनाया गया है और आयुष बडोनी को उप-कप्तान बनाया गया है.

वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()