The Lallantop
Advertisement

RCB ने श्रेयस अय्यर को कैसे नापा? प्लान क्रिकेट पंडितों और फैन्स की सोच से भी परे था

IPL 2025 में Shreyas Iyer और Josh Hazlewood के बीच तगड़ी खींचतान देखने को मिली है. इस सीजन में हेजलवुड ने दो बार अय्यर को आउट किया है. लेकिन फाइनल मैच में RCB ने ऐसा जाल फेंका कि अय्यर 1 रन पर ही आउट हो गए.

Advertisement
Shreyas Iyer, IPL 2025
श्रेयस अय्यर IPL 2025 फाइनल मैच में जलवा नहीं दिखा पाए. (X)
pic
मौ. जिशान
3 जून 2025 (Published: 12:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जीत गई है. हालांकि, पंजाब किंग्स को अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अय्यर मात्र 1 रन बनाकर चलते बने. वो भी ऐसे मोड़ पर जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स का रथ रोकने लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी कम तैयारी नहीं की थी. सबको उम्मीद थी कि इस बार भी श्रेयस अय्यर का विकेट जोश हेजलवुड निकालेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि बेंगलुरु का प्लान क्रिकेट पंडितों और फैन्स की सोच से भी परे था.

दरअसल, 3 जून के फाइनल मैच में बेंगलुरु ने माइंड गेम में तो जोश हेजलवुड को ही आगे रखा. लेकिन श्रेयस के लिए काम पर लगाया रोमारियो शेफर्ड को. ये वहीं शेफर्ड हैं, जिन्होंने मैच की शुरुआत में प्रभसिमरन सिंह का कैच छोड़ दिया था.

लेकिन जैसे ही कृणाल पंड्या ने प्रभसिमरन को आउट किया, तो शेफर्ड उन्हें थैंक्यू बोलते नजर आए. क्योंकि उनकी बहुत हद तक उनकी गलती का दाग धुल गया था.

मैच में आगे चलकर वेस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड ही बेंगलुरु का इक्का निकले. उन्होंने 1 रन पर बैटिंग कर रहे पंजाब की सबसे बड़ी 'होप' श्रेयस अय्यर को चलता किया. जब बड़े-बडे़ कॉमेंटेटर्स हेजलवुड-हेजलवुड का जिक्र कर रहे थे, तो RCB ने शेफर्ड को आगे कर दिया.

RCB ने ऐसा यूं ही नहीं किया. इस सीजन में जोश हेजलवुड ने दो बार श्रेयस अय्यर को आउट किया है. लेकिन फाइनल मैच में अय्यर का विकेट लेकर शेफर्ड भी दो बार उनका विकेट हासिल करने का कारनामा कर चुके हैं.

हेजलवुड ने 18 अप्रैल और 29 मई को खेले गए मैच में अय्यर का विकेट निकाला था. वहीं, शेफर्ड ने सबसे पहले 20 अप्रैल और अब 3 जून को अय्यर का विकेट अपने खाते में जोड़ लिया.

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement