The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shreyas iyer vice captaincy fitness questioned by dilip vengsarkar shubman gill rohit sharma

श्रेयस अय्यर के उपकप्तान बनने से क्यों नाखुश हैं दिग्गज खिलाड़ी?

श्रेयस अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि पहले ही मैच के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था. उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि अय्यर अब फिट नहीं है.

Advertisement
SHREYAS IYER, CRICKET news, team india
श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के नए उपकप्तान हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
7 अक्तूबर 2025 (Published: 02:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ तो हर ओर शुभमन गिल की चर्चा होने लगी. हो भी क्यों न. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी लेकर गिल को वनडे में कप्तान चुना गया. गिल को कप्तान बनाने के साथ-साथ बोर्ड ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उपकप्तान बनाया है.  दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने इस फैसले पर हैरानी जताई है. उन्हें लगता है कि अय्यर को यह मौका नहीं दिया जाना चाहिए था.

अय्यर की फिटनेस पर उठाए सवाल

श्रेयस अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि पहले ही मैच के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था. वेंगसरकर ने इसी फैसले पर सवाल उठाए हैं. वेंगसरकर ने मिड डे से कहा,

सच कहूं तो, यह मेरे लिए दुविधा की स्थिति है, क्योंकि अय्यर कहते हैं कि वह रेड बॉल फॉर्मेट वाले क्रिकेट के लिए अनफिट हैं, लेकिन सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए फिट हैं.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा,

मुझे रेड बॉल क्रिकेट और सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में अंतर समझ नहीं आता. मुझे लगता है कि अगर आप सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए फिट हैं, तो जाहिर है कि आप रेड बॉल क्रिकेट के लिए भी फिट हैं. रेड बॉल या वॉइट बॉल और ऐसी बातें मेरी समझ से परे हैं.

यह भी पढ़ें- महिला वर्ल्ड कप : 10 विकेट से हार के बाद कैसे साउथ अफ्रीका ने की न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वापसी?

शुभमन गिल को कप्तान बनाने के फैसले का किया समर्थन

वेंगसरकर ने यहां शुभमन गिल को कप्तानी दिए जाने के फैसले पर भी बात की. उन्होंने कहा,

गिल सभी फ़ॉर्मेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. दरअसल, जब आप कप्तान चुनते हैं, तो आप पहले टीम चुनते हैं और फिर टीम की अगुवाई के लिए सबसे अच्छे उपलब्ध खिलाड़ी को चुनते हैं. और मुझे लगता है कि गिल वनडे और टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं क्योंकि वह टी20 में भी अच्छे हैं.

रोहित औऱ कोहली पर भी बोले वेंगसरकर

इस दिग्गज खिलाड़ी को लगता है कि रोहित और कोहली की फिटनेस और फॉर्म को जज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा,  

रोहित और विराट पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अगर आप खेल का सिर्फ़ एक ही फ़ॉर्मेट खेल रहे हैं, तो मेरा मानना ​​है कि सलेक्टर्स को इस पर फ़ैसला लेना चाहिए. मुझे लगता है कि आप ऐसे खिलाड़ियों की फ़ॉर्म और फ़िटनेस का अंदाज़ा नहीं लगा सकते, क्योंकि पिछले मैच के बाद से वे काफ़ी समय से मैदान से बाहर हैं. उनकी फ़ॉर्म और फ़िटनेस का आकलन करना बहुत मुश्किल है.

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. यहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. 

वीडियो: पूर्व इंग्लैंड कप्तान एथर्टन ने ICC पर निशाना साधा; कहा पैसे के लालच में...

Advertisement

Advertisement

()