The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas iyer injured after taking fabulous catch ind vs aus Sydney odi

श्रेयस अय्यर ने ये कमाल का कैच पकड़कर टीम इंडिया को बड़ी टेंशन दे दी

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. मैच में भारत की फील्डिंग कमाल की रही.

Advertisement
Shreyas iyer, ind vs aus, cricket news
श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लेकर अहम साझेदारी तोड़ी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
25 अक्तूबर 2025 (Published: 01:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) चोटिल होने के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. वहीं मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी चोटिल हो गए. उनका दर्द इतना ज्यादा था कि वह मैदान पर रह नहीं पाए और उन्हें बाहर जाना पड़ा.

श्रेयस अय्यर का शानदार कैच

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. एक समय पर एलेक्स कैरी और मैट रेनशॉ के बीच मजबूत साझेदारी हुई. इस दौरान 34वां ओवर हर्षित राणा को दिया गया. हर्षित की चौथी गेंद पर कैरी ने मिड ऑफ पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. श्रेयस अय्यर उस समय बैकवर्ड पॉइंट पर थे. वह कैच लेने के लिए उलटा दौड़े और गेंद लपकी. वह बाईं ओर गिरे और उन्हें तेज चोट लगी.

चोटिल हो गए श्रेयस अय्यर

गेंद पकड़ने के बाद वह उसी जगह जमीन पर लेट गए. उन्होंने हाथ पेट पर रखा हुआ था. उन्होंने उठने की कोशिश की, लेकिन वह फिर नीचे लेट गए. उनसे उठा नहीं जा रहा था. टीम के खिलाड़ी उनके पास आए और फीजियो को बुलाया गया. कुछ समय तक फीजियो ने उन्हें चेक किया. कुछ देर बाद अय्यर फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. खबर लिखे जाने तक अय्यर पर कोई अपडेट नहीं आया था और न ही मैदान पर लौटे थे. अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो यह भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है. अय्यर ने इससे पहले एडिलेड में 61 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया था.

विराट कोहली का भी शानदार कैच

अय्यर के अलावा विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार कैच लिया. 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने पुल करके गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला. कोहली वहीं खड़े थे. गेंद इतनी तेजी से आई कि कोहली के पास महज 0.67 सेकेंड का रिएक्शन टाइम था. कोहली थोड़ा नीचे झुके और रिवर्स कप स्टाइल में कैच लपका. उनका रिफ्लेक्स एक्शन शानदार था और यह कही न कहीं उन लोगों के लिए एक जवाब भी था, जिन्होंने बल्लेबाजी के समय उनके रिफलेक्स पर सवाल उठाए थे.

मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर चार विकेट लिए.

वीडियो: अब मोहम्मद कैफ ने उठाए हर्षित राणा की प्रतिभा पर सवाल, क्या कहा जान लीजिए

Advertisement

Advertisement

()