The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 ने खत्म कर दिया श्रेयस अय्यर का 'बुरा टाइम', अब तो जलवा हर फॉर्मेट में दिखेगा!

Shreyas Iyer की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले साल 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. हालांकि उन्हें इस जीत का श्रेय नहीं मिला. अब IPL में बढ़िया खेल दिखाने के बाद उन्हें लेकर एक खबर BCCI की तरफ से आई है.

Advertisement
shreyas Iyer, ipl 2025, cricket news
श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान IPL की तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
7 जून 2025 (Updated: 7 जून 2025, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार मिली. टीम भले ही हार गई हो लेकिन उसके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस पूरे सीजन में छाए रहे. इस सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी का कमाल तो दिखाया ही, साथ ही बल्लेबाजी से भी सब को अपना मुरीद बना लिया. इस सीजन ने अय्यर की इमेज को पूरी तरह बदल दिया है. ये दावा खुद BCCI के एक अधिकारी ने किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक BCCI के अधिकारी ने कहा,

अभी श्रेयस अय्यर सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन IPL 2025 के बाद हम उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय और यहां तक ​​कि टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते. साथ ही वह अब आधिकारिक तौर पर सफेद गेंद की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं.

रॉबिन उथप्पा ने अय्यर को लेकर किया बड़ा दावा

श्रेयस अय्यर की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए रॉबिन उथप्पा ने भी उन्हें कप्तानी का दावेदार बताया. उनका कहना था,

 मैंने यह बार-बार कहा है और मैं फिर से कहूंगा!! अय्यर भारत के लिए कई फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे!! उन्हें करना होगा! वह उतने ही अच्छे हैं.

इस समय अगर देखें तो श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट और T20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है. वह पिछली T20 इंटरनेशनल सीरीज में भी टीम में नहीं थे. अय्यर ने पिछला टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं टी20 की बात करें तो दिसंबर 2023 के बाद से वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अय्यर टेस्ट में जगह बना सकते हैं. अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो यहां उनकी जगह टीम में पक्की है. फिलहाल वनडे टीम के कप्तान रोहित और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. रोहित शर्मा के बाद वनडे में अय्यर को भावी कप्तान के तौर देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़े - 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद IPL में नहीं लौटे मिचेल स्टार्क, असली वजह अब बताई 

श्रेयस अय्यर के लिए बीता साल यानी साल 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा. साल 2024 की शुरुआत में वो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2024 का खिताब जिताया. वो घरेलू क्रिकेट में लौटे और मुंबई की कप्तानी की. उन्होंने टीम को इरानी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई. इन सबके बावजूद केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपए में अय्यर को खरीदा और उन्हें कप्तान बनाया. अय्यर ने यहां भी खुद को साबित किया. लीग राउंड में ये टीम टेबल टॉपर रही और फिर 11 साल बाद फाइनल तक का सफर तय किया.
 

वीडियो: सुनील गावस्कर ने IPL में खेलने वाले कई अनकैप्ड प्लेयर्स को जमकर धो डाला

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement