'रावलपिंडी एक्सप्रेस'. इस नाम से शोएब अख़्तर को दुनिया भर में जाना जाता है. औरइसी नाम से शोएब पर एक फिल्म भी बनाई जा रही थी. बताने की जरूरत नहीं है कि येफिल्म शोएब के जीवन पर आधारित है. हालांकि अब इस मूवी पर एक बड़ा बवाल हो गया है.खुद शोएब अख़्तर ने इस बायोपिक से खुद को पीछे खींच लिया है. इसके साथ ही अख़्तर नेफिल्म बनाने वालों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.