क्वींसलैंड में टीम इंडिया ने बना ली बढ़त, फिर चला कोच गंभीर का दांव
भारतीय ऑलराउंडर Shivam Dube और Axar Patel ने शानदार बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल कर दिया. वहीं, पिछले मैच के हीरो Washington Sundar ने इस बार बॉल से मैच फिनिश किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने कंगारुओं को 48 रनों से हरा दिया.

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ऑलराउंडर्स पर दांव एक बार फिर भारतीय टीम के काम आया. क्वींसलैंड के करारा ओवल स्टेडियम में हुए चौथे टी20 मुकाबले में टीम के ऑलराउंडर्स ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसमें सबसे अहम योगदान शिवम दुबे (Shivam Dube) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का रहा. शिवम ने जहां 22 रन बनाने के साथ दो विकेट चटकाए. वहीं, अक्षर ने अंत में महज 11 बॉल में नाबाद 21 रन बनाने के साथ काफी किफायती बॉलिंग भी की. उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 2 विकेट चटका लिए. होबार्ट में ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को जिताने वाले वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने यहां बॉल से काम करके दिखा दिया. उन्होंने भी तीन विकेट चटकाए.
सीरीज में अजेय बढ़तटीम इंडिया के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में 18.2 ओवर में ही 119 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त भी बना ली है. शुरुआती मुकाबला बारिश में रद्द होने के बाद भारत मेलबर्न में हुए टी20 मैच में हार गया था. लेकिन, इसके बाद पहले होबार्ट में और अब करारा ओवल में मिली जीत के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज में बढ़त बना ली. सीरीज का अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया 3-1 से सीरीज खत्म करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज को ड्रॉ कराना चाहेगा.
ये भी पढ़ें : शिवम दुबे का गगनचुंबी छक्का, वीडियो देखकर मुंह खुल जाएगा
बॉलिंग में ऑलराउंडर्स छा गएमैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को चेज करते हुए तेजतर्रार शुरुआत की. ट्रेविस हेड की जगह खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट ने 18 बॉल में 25 रन बना लिए थे. लेकिन, इसके बाद अक्षर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर मैच में टीम इंडिया को ब्रेक थ्रू दिला दिया. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दोनों झटके अक्षर ने ही दिए. इसके बाद जैसे ऑस्ट्रेलिया संभल ही नहीं सका. शिवम दुबे ने इसके बाद पहले कप्तान मार्श और फिर टिम डेविड को फंसाकर मैच को लगभग भारत के गिरफ्त में कर दिया. अंत में स्टोयनिस से उम्मीद थी कि वो बड़े शॉट्स लगाएंगे. लेकिन, पिछले मैच में बल्ले से कमाल करने वाले सुंदर को जैसे ही कप्तान सूर्या ने बॉल थमाई. उन्होंने महज 8 गेंद के भीतर ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके देकर टीम को ऑलआउट कर दिया. वरुण, बुमराह और अर्शदीप को भी एक-एक सफलताएं मिलीं.
अक्षर ने अंत में पार कराया 150 का स्कोरवहीं, पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे. इस दौरान टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. एक समय 2 विकेट पर 121 बना लिए थे. लेकिन, इसके बाद लगातार विकेट गिरने से एक समय टीम 150 के पार भी जाती नहीं दिख रही थी. लेकिन, अंत में अक्षर पटेल ने महज 11 बॉल पर 21 रन जड़कर टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचा दिया. इस दौरान सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. वहीं, सूर्या ने 20, शिवम दुबे ने 22 और अभिषेक शर्मा ने 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से, शुरुआत में कूटे जाने के बाद एडम जंपा ने तीन विकेट झटके. वहीं, नाथन एलिस ने शानदार बॉलिंग की. उन्हें भी तीन सफलताएं मिलीं. हालांकि, वो बहुत किफायती भी रहे.
वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा


