The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shikhar dhawan slams afridi again on pahalgam terror attack

अफरीदी ने धवन को चाय का न्यौता दिया था, फैन्स ने पिटाई का पुराना वीडिया डाल मजे ले लिए

Shikhar Dhawan ने पहलगाम आतंकी हमले पर बेतुके बयान को लेकर Shahid Afridi को जमकर लताड़ लगाई है. इसके बाद अफरीदी ने उनको चाय का निमंत्रण दिया था. अफरीदी के इस निमंत्रण के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस अफरीदी की जमकर मौज ले रहे हैं.

Advertisement
shikhar dhawan shahid afridi pahalgam terror attack
वायरल हुआ अफरीदी का ‘पिटाई’ वाला वीडियो. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 08:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम अटैक (Pahalgam terror attack) पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बयान को लेकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उनको लताड़ लगाई थी. जिसके बाद अफरीदी ने उनको चाय पीने का निमंत्रण दिया था. अफरीदी के इस निमंत्रण के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग उनकी जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. 

शिखर धवन के एक पैरोडी अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है,  

तू मुझे क्या चाय पिलाएगा, तुझे तो खुद के लोग चाय नहीं पिलाते.

पहलगाम पर अफरीदी के बयान से शुरू हुआ सिलसिला

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बेतुका बयान दिया था. अफरीदी के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन्हें जमकर धोया है. धवन ने अफरीदी को लताड़ते हुए पूछा कि पहले से ही इतने गिरे हुए हो और कितना गिरोगे?

शिखर धवन के इस पोस्ट को पुनः साझा करते हुए अफरीदी ने लिखा, 
छोड़ो जीत हार को, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर.

अफरीदी ने पोस्ट में अपनी एक फोटो भी शेयर की. जिसमें वो एक कैमोफ्लाज जर्सी पहने हुए हैं. उसमें उनके नाम की एक नेम प्लेट भी लगी हुई दिख रही है. हाथ में वो चाय का कप भी लिए हुए हैं.

पहलगाम हमले पर अफरीदी ने क्या बोला था?

बता दें, शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समा टीवी से बात करते हुए कहा था,

अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है तो इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है. कश्मीर में आपके पास 8 लाख सैनिक हैं, फिर भी ऐसा हुआ. इसका मतलब है कि आप बेकार हैं. लोगों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं.

शाहिद अफरीदी ने कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स पर भी बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाने के लिए निशाना साधा था. उन्होंने कहा,

दो क्रिकेटरों ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. वो गेम के एंबेसडर और बड़े क्रिकेटर रहे हैं. फिर भी वो सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहराते हैं.

ये पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर इस तरह का बयान दिया है. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो भारत विरोधी बयान देकर सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश में रहते हैं.

वीडियो: शिखर धवन को रील्स बनाने को लेकर क्या सब सुनना पड़ता है?

Advertisement