The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shikhar Dhawan admits he would like to be an asset to the Indian team, not a liability after Asia cup squad announcement.

टीम पर बोझ नहीं बनूंगा...एशिया कप से बाहर हुए गब्बर ने दिया बड़ा बयान!

पिछले कुछ समय से धवन सिर्फ वनडे ही खेल रहे हैं.

Advertisement
SHIKHAR DHAWAN
शिखर धवन (File)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अगस्त 2022 (Updated: 10 अगस्त 2022, 12:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिखर धवन (Shikhar Dhawan). भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर. जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट हो, धवन कमाल की फॉर्म में होते हैं. हालांकि उन्हें पिछले कुछ समय से महज वनडे टीम में ही जगह मिल पा रही है. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में धवन ने टीम की कप्तानी की थी. लेकिन T20I फॉर्मेट की जब बात आती है, तो शिखर धवन को मौके नहीं मिल पाते.

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप की टीम में भी धवन को नहीं चुना गया. एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताया. और अब धवन ने इन मसलों पर पहली बार रिएक्ट किया है. धवन ने कहा है कि उन्हें एक ही फॉर्मेट में खेलने का कोई अफसोस नहीं है.

# नहीं है कोई अफसोस

धवन के मुताबिक उन्हें सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने का कोई अफसोस नहीं है, बल्कि इसकी वजह से उन्हें तरोताजा रहने में मदद मिलती है. PTI से बात करते हुए गब्बर ने कहा,

‘मैंने अपने अंदर इस भावना को कभी नहीं आने दिया कि हे भगवान, मैं केवल एक फॉर्मेट खेल रहा हूं. या मैं लंबे समय के बाद वनडे सीरीज़ खेल रहा हूं. मुझे जो मिलता है , मैं उसी में खुश रहता हूं. भारत के लिए अगर मैं एक फॉर्मेट में खेल रहा हूं तो मेरी कोशिश यह होती है कि मैं अपना सब कुछ उसी में दूं. मैं पॉजिटिव एटीट्यूड वाला इंसान हूं. आपको मेरे अंदर कोई नेगेटिविटी नहीं मिलेगी. मुझे दो या तीन महीने में खेलने का मौका मिलता है और इससे मुझे तरोताजा रहने में मदद मिलती है.’

# टीम पर बोझ नहीं बनूंगा

भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि वो जबतक टीम के लिए उपयोगी होंगे, तभी तक खेलेंगे. उन्होंने कहा,

‘मैं तभी तक भारत के लिए खेलूंगा, जब तक टीम के लिए उपयोगी रहूंगा. मैं टीम पर बोझ बनाना पसंद नहीं करूंगा. मैं 36 साल का हूं और पहले से काफी अधिक फिट हूं. मैंने जिम, योग, दौड़ के साथ एक्सरसाइज कर खुद को बेहतर बनाया है. खेल को लेकर मेरी समझ काफी मजबूत है. और मैंने अपनी तकनीक में सुधार के लिए काफी मेहनत की है. एक फॉर्मेट को समझना भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं वनडे फॉर्मेट की जरूरतों को समझता हूं और इससे मुझे बहुत मदद मिली है.’

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम को शानदार जीत दिलाने के बाद धवन की नजर अब जिम्बाब्वे दौरे पर होगी. 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ में धवन के हाथों में ही टीम की कमान है. ऐसे में उनकी कोशिश वहां भी धमाल मचाने की होगी.

कॉमनवेल्थ में रिकॉर्ड बनाने पर नीरज चोपड़ा ने दी अरशद नदीम को दी बधाई

Advertisement