The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shashank singh on age fraud in indian cricketer criticises father for not doing it

क्या भारतीय क्रिकेट में अब भी उम्र कम बताकर खेलते हैं प्लेयर्स? शशांक सिंह ने बताया पूरा सच

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शशांक सिंह ने एज फ्रॉड को लेकर बात की. उन्होंने लल्लनटॉप के शो बैठकी में बताया कि भारतीय क्रिकेट में उम्र कम बताकर क्र‍िकेट खेलना कितनी आम या कितनी बड़ी बात है.

Advertisement
shashank singh, ipl 2025, punjab kings
शशांक सिंह ने बताया एज फ्रॉड का सच. (Photo-Screengrab)
pic
रिया कसाना
9 अक्तूबर 2025 (Published: 10:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट में सालों से 'एज फ्रॉड' की बातें हो रही हैं. कई खिलाड़ियों को लेकर ऐसी बातें कही जाती हैं कि वो अपनी ऑफिशियल एज से ज्यादा साल के हैं. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है? इसका खुलासा किया है पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने. उन्होंने बताया कि आज भी एज फ्रॉड भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा सच है.

शशांक सिंह ने बताई अपनी असल उम्र

33 साल के शशांक सिंह ने लल्लनटॉप के शो बैठकी में बताया,

मैं यह बता सकता हूं कि मैं 33 साल का हूं. मेरे पिता सरकारी नौकरी करते थे. मैं उनसे पूछता भी हूं कि क्यों उन्होंने मेरी उम्र कम करा के नहीं लिखी. मैंने जितना देखा है, क्रिकेट में एज फ्रॉड होता है.

भारत में अब भी होता है एज फ्रॉड

अंडर-19 में एज फ्रॉड रोकने के कारण ही यह नियम लाया गया था कि एक खिलाड़ी एक बार ही अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल सकता है. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि सबसे ज्यादा एज फ्रॉड इसी दौरान होता है. शशांक ने कहा,

आज मेरा अंडर-19 के क्रिकेटर्स के साथ कनेक्शन नहीं है, लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि आज भी एज फ्रॉड होता है. मैंने जितना सुना है और दूसरों की नजरों से देखा है, ये आज से नहीं बहुत समय से होता आ रहा है. मेरी असल उम्र 33 साल की है. मैं भी चाहता तो यह कह सकता हूं कि मैं 29 साल का हूं और मेरे पास 10 साल खेलने के लिए हैं. लेकिन, मुझे ऐसा नहीं करना है. मेरे पिता ने नहीं किया. मैं उन्हें कोसता भी हूं.

शशांक ने बिना नाम लिए यह भी इशारा कर दिया कि इस समय भी कई क्रिकेटर एज फ्रॉड करके खेल रहे हैं. शशांक ने कहा,

मैं जानता हूं कि कौन कितने साल का है, किसने कितना फ्रॉड किया है. कैसे किया है? मैं यहां नाम नहीं लेना चाहता. लेकिन, सच यही है कि क्रिकेट में एज फ्रॉड बहुत ज्यादा होता है.

IPL में वायरल हुआ रोहित का वीडियो

IPL के दौरान रोहित शर्मा और अमित मिश्रा का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में रोहित शर्मा अमित मिश्रा की उम्र को लेकर मजाक करते नजर आए थे.   वीडियो में रोहित शर्मा, अमित मिश्रा से पूछ रहे थे कि उनकी उम्र कितनी है.

 मिश्रा ने बताया कि उनकी उम्र 41 है, लेकिन रोहित शर्मा विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि मिश्रा उनसे सिर्फ 3 साल सीनियर हैं. इस वीडियो के बाद भी एज फ्रॉड को लेकर काफी बातें हुई थीं.

वीडियो: बैठकी: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहा था आईपीएल मैच, स्टेडियम में हुए ब्लैकआउट पर क्रिकेटर शशांक सिंह ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()