The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shane Warne names Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Laxman and Sehwag as the best Indian batsman of spin

शेन वॉर्न ने किसे माना था स्पिन का बेस्ट बल्लेबाज?

कोहली के बारे में वॉर्न का ये ख्याल था.

Advertisement
Img The Lallantop
शेन वॉर्न (फोटो क्रेडिट : Getty)
pic
अविनाश आर्यन
7 मार्च 2022 (Updated: 7 मार्च 2022, 12:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शेन वॉर्न की फिरकी को समझ पाना किसी भी बल्लेबाज लिए आसान नहीं था. वॉर्न बड़ी आसानी से बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाकर आउट करते थे. गेंद को स्पिन कराने में उन्हें महारत हासिल थी. बावजूद इसके, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर का सिक्का सचिन के आगे नहीं चलता था. सचिन का वॉर्न पर दबदबा रहा. हालांकि उन्होंने सचिन को आउट भी किया. लेकिन ज्यादातर मौकों पर सचिन ने वॉर्न की पिटाई की. 2017 में इंडिया टुडे द्वारा आयोजित सलाम क्रिकेट में जब शेन वॉर्न से पूछा गया कि उनकी नजर में स्पिन को बेहतर खेलने वाले बल्लेबाज कौन हैं? तो इसका जवाब देते हुए वॉर्न ने एक क़िस्सा सुनाया. ये क़िस्सा 1998 में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का था. शेन वॉर्न कहते हैं,
'शायद ये 1998 सीरीज की बात है. हम दोनों करियर के पीक पर थे. मुझे याद है, जैसे ही सचिन बल्लेबाजी के लिए आया तो पूरा स्टेडियम सचिन-सचिन से गूंज रहा था. टीम हडल में मैंने कहा कि मैं सचिन को आउट करूंगा. पहली गेंद जो मैंने सचिन को डाली. उस पर उसने शानदार चौका लगाया. लेकिन तीसरी या शायद चौथी गेंद ने सचिन के बल्ले के बाहरी किनारे को छुआ और स्लिप में मार्क टेलर ने कैच लपक लिया. सचिन के आउट होते ही स्टेडियम एकदम शांत. मैं हैरान था. इससे पहले सिर्फ तीन गेंदों में मैंने कभी भी दर्शकों को लाउड से एकदम शांत होते हुए नहीं देखा था.'
बता दें कि पहली पारी में सचिन तेंडुलकर को आउट करने में शेन वॉर्न भले ही कामयाब हुए. लेकिन दूसरी पारी में मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने 158 रन की पारी खेली थी. सचिन की उस पारी का जिक्र करते हुए वॉर्न कहते हैं,
'और अगली पारी में सचिन ने सबसे बेस्ट ऑस्ट्रेलियन अटैक के सामने 158 रन की पारी खेली. जो मेरे ख्याल से सचिन की सबसे महान पारी थी. मैंने उससे बेहतर शतक ऑस्ट्रेलियन अटैक के सामने नहीं देखा था.'
इसके बाद जब राजदीप सरदेसाई ने पूछा. कि क्या हम ये मान लें कि स्पिन गेंदबाजी को खेलने वाले सबसे बेस्ट बल्लेबाज सचिन ही थे? तो शेन वॉर्न इस पर कहते हैं,
'उस भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखें तो सचिन, गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण और सहवाग थे. जो कि स्पिन को बेहतर तरीके से खेलते थे. उन पांचों के बाद ही आप किसी का नाम ले सकते हैं. विराट कोहली एक अलग मुद्दा हो सकते हैं. लेकिन वे खिलाड़ी स्पिन के बेस्ट बल्लेबाज थे. मौजूदा इंडियन टीम में मुझे स्पिन का एक भी बढ़िया बल्लेबाज नजर नहीं आता है. ये अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन सचिन, द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण और सहवाग की तुलना में कहीं नहीं ठहरते हैं.'
बता दें कि शेन वॉर्न का प्रदर्शन भारत में भारत के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं रहा. उन्होंने भारत के खिलाफ नौ मुकाबलों में 34 विकेट हासिल किए थे. जिसमें एक बार ही फाइव विकेट हॉल ले सके. वॉर्न का 52 साल की उम्र में 4 मार्च 2022 को निधन हो गया.

Advertisement