The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shami comeback in team India pace bowler did this in his comeback INDvsENG T20I

शमी टीम इंडिया में लौटे और लौटते ही ये सब हो गया!

मोहम्मद शमी टीम इंडिया में लौट आए हैं. और इसी के साथ फ़ैन्स का इंतज़ार भी खत्म हो गया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल के बाद शमी पहली बार भारतीय टीम में लौटे. इंग्लैंड के खिलाफ़ राजकोट में उन्होंने दो ओवर्स बोलिंग की.

Advertisement
Shami
नेट्स से फ़ाइनली मैच तक आ ही गए मोहम्मद शमी (AP)
pic
सूरज पांडेय
28 जनवरी 2025 (Published: 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद शमी लौट आए हैं. इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के फ़ैन्स लंबे वक्त से इनका इंतजार कर रहे थे. अंततः ये इंतजार खत्म हुआ. मोहम्मद शमी दोबारा से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में देखे गए. इंग्लैंड के साथ चल रही T20I सीरीज़ के तीसरे मैच में शमी ने अर्शदीप सिंह की जगह ली. राजकोट में हुए इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर टॉस जीता. पहले बोलिंग का फैसला किया. शमी 2022 T20 World Cup सेमी-फ़ाइनल के बाद पहली बार इस फ़ॉर्मेट में दिखाई दिए. संयोग से वो मैच भी इंग्लैंड के ही खिलाफ़ था.

टॉस के बाद कप्तान सूर्या ने ब्रॉडकास्टर से कहा,

'अब यहां से इसे हम तीन मैच की सीरीज़ के रूप में देख रहे हैं. अर्शदीप को आराम दिया गया है, शमी वापस आ रहे हैं.'

शमी की वापसी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. लोगों ने इनके बारे में खूब बातचीत की. खासतौर से शमी की बेहतरीन सीम पोजिशन देखकर लोगों को बहुत अच्छा लगा. बात शमी की बोलिंग की करें तो उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ़ छह रन दिए. उनकी पहली ही गेंद पर फ़िल सॉल्ट ने तगड़ा बल्ला घुमाया. लेकिन गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं बना.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी 'हारे' तो भी बचे रहेंगे कोच गौतम गंभीर?

गेंद पड़कर बाहर की ओर निकल गई. दूसरी गेंद स्टंप्स के क़रीब आई और ये भी बैक ऑफ़ द लेंथ रही. सॉल्ट ने इसे डाउन द ग्राउंड चौके के लिए भेज दिया. अगली दो गेंदें डॉट रहीं. पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर बेन डकेट ने सिंगल लेकर ओवर खत्म किया.

शमी के साथ नई गेंद शेयर करने आए हार्दिक पंड्या ने तीसरी गेंद पर सॉल्ट को निपटा दिया. दो ओवर्स के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 12 रन बनाए थे. शमी ने अपने दूसरे ओवर की पहली दोनों गेंदें डॉट डालीं. तीसरी गेंद पर बटलर ने डबल लिया. जबकि चौथी गेंद पर सिंगल आया. पांचवीं गेंद डॉट खेलने के बाद बेन डकेट ने ओवर की आखिरी गेंद पर छह रन बटोर लिए. शमी की ये गेंद भी पिछली जैसी ही थी. लेकिन रिज़ल्ट अलग रहा.

डकेट ने अक्रॉस जाते हुए गेंद को पीछे की ओर स्कूप कर दिया. यह इंग्लैंड की ओर से पारी का पहला छक्का था. शमी ने वापसी पर अपने पहले दो ओवर्स में 15 रन दिए. शमी ने डेथ में भी एक ओवर बोलिंग की. इस ओवर में उन्होंने 11 रन दिए. जिसमें से एक रन एक्स्ट्रा में गया. अपनी वापसी में शमी ने तीन ओवर्स फेंके और 25 रन दिए.

वीडियो: टीम इंडिया को मिली हार तो दिग्गज क्रिकेटर को याद आए शमी भाई!

Advertisement