The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shai Hope and John Campbell stitch partnership Kuldeep Yadav tells about future plans

होप-कैंपबेल ने बढ़ाया भारत की जीत का इंतजार, कुलदीप ने बताया क्या होगा आगे का प्लान?

वेस्टइंडीज के बैटर्स John Campbell और Shai Hope ने दूसरी इनिंग में तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरश‍िप कर ली है. हालांकि, फॉलोऑन खेलते हुए अब भी टीम 97 रनों से पिछड़ रही है. पहली इनिंग में वेस्टइंडीज 248 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

Advertisement
John Campbell, Kuldeep Yadav, Shai Hope
कैंपबेल और शाई ने दूसरी इनिंग में 138 रनों की पार्टनरश‍िप कर ली है. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
12 अक्तूबर 2025 (Published: 07:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहली इनिंग में महज 248 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज को भारत ने फॉलोऑन करा दिया है. भारतीय टीम अमूमन ऐसा नहीं करती है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अपने बॉलर्स पर भरोसा जताया है. पहली इनिंग के बाद 270 रनों की बढ़त होने के कारण गिल को पूरा भरोसा था कि वो आसानी से पारी से वेस्टइंडीज को हरा देंगे. लेकिन, वेस्टइंडीज बैटर्स जॉन कैंपबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरश‍िप कर बढ़‍िया कमबैक किया है.

इसके कारण तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. कैंपबेल 87 और होप 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, अब भी वह 97 रनों से पिछड़ रहे हैं. दिन के स्टार रहे कुलदीप यादव ने स्टंप्स के बाद बताया कि टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीतेगी. लेकिन, दिल्ली की पिच पर बॉलिंग काफी मुश्किल है.

कुलदीप ने लिया दूसरा फाइफर

दरअसल, दूसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज ने पहली इनिंग में 4 विकेट पर 140 रन से की थी. लेकिन, कुलदीप यादव की फिरकी ऐसी चली कि वेस्टइंडीज का पूरा मिडिल ऑर्डर कोलैप्स हो गया. पहले दिन 1 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने दूसरे दिन वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ अपना दूसरा फाइफर पूरा कर लिया. इससे पहले, 2018 में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ राजकोट टेस्ट में पंजा खोला था.

हालांकि, वेस्टइंडीज की ओर से खैरी पीयर और एंडरसन फि‍ल‍िप ने 9वें विकेट के लिए थोड़ा फाइटबैक दिखाया. लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने पीयर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. इससे पहले, सिराज को भी एक सफलता मिली. वहीं, कुलदीप ने जेडन सील्स को आउट कर अपना फाइफर पूरा कर लिया.

इसके बाद वेस्टइंडीज जब दोबारा बैटिंग करने आई तो सिराज और सुंदर ने एक-एक विकेट झटककर महज 35 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था. लेकिन, फिर कैंपबेल और शाई होप ने वेस्टइंडीज की ओर से फाइटबैक दिखाया और दिन के अंत तक बैटिंग की. इस दौरान शाई होप ने 31 पारियों के बाद पचासा जड़ा. वहीं, कैंपबेल अपनी पहली सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 7 साल बाद भी कुलदीप को समझ नहीं पाई वेस्टइंडीज़, फिरकी में फंसाकर फिर दोहराया वही कारनामा

कुलदीप ने इस पर क्या कहा?

वहीं, मैच के बाद दिन के स्टार रहे कुलदीप यादव ने बताया कि टीम की जीत के लिए क्या प्लानिंग होगी. उन्होंने कहा,

हमने अच्छी शुरुआत की, प्लानि‍ंग भी सही रही. इस विकेट पर पेस नहीं है. इसलिए हमने सही लेंथ पर बॉलिंग की और स्टंप्स पर टारगेट करने की कोश‍िश की. पहली इनिंग शानदार रही, लेकिन दूसरी इनिंग में होप और कैंपबेल ने शानदार बैटिंग की है. विकेट काफी अच्छी है. ये थोड़ी स्लो है, इसलिए आपको एनर्जी जेनरेट करनी पड़ती है. ये किसी भी रिस्ट स्पिनर के लिए आसान नहीं होता. इसलिए हमारा प्लान ये था कि हम हवा में बैटर को बीट करें. मैं अपनी आर्म स्पीड बढ़ाने की कोश‍िश कर रहा था. कल भी विकेट से कोई मदद नहीं मिल रही थी. इसलिए हम हवा में बैटर को बीट करने की कोश‍िश कर रहे थे.

कुलदीप से जब ये पूछा गया कि 18 महीने बाद उन्होंने इस सीरीज में टेस्ट वापसी की है. इस पर उन्होंने कहा,

आजकल मैं इस पर ध्यान नहीं देता कि कौन से बॉल से बॉलिंग कर रहा हूं. मैं हर फॉर्मेट में अपना बेस्ट देना चाहता हूं. फाइफर लेना काफी स्पेशल था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 18 महीने के अंतराल के बाद खेल रहे हो या एक महीने के अंतराल के बाद. आपको हर बार फील्ड पर मैजिक क्र‍िएट करना पड़ता है.

अहमदाबाद टेस्ट को पारी और 140 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया को पूरी उम्मीद थी कि वो आसानी से दिल्ली टेस्ट भी जीत लेगी. हालांकि, वेस्टइंडीज ने जरूर तीसरे दिन 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं, लेकिन अब भी मैच में उन्हें वापसी करने के लिए चौथे दिन कमाल की बैटिंग करनी होगी. वरना जडेजा, कुलदीप और सुंदर क्रैक्स खुलने के बाद चौ‍थे दिन और खतरनाक साबित होंगे.

वीडियो: रनआउट होकर दोहरे शतक से चूके यशस्वी, कप्तान गिल पर ऐसे निकाला गुस्सा

Advertisement

Advertisement

()