The Lallantop
Advertisement

"टीम को नुकसान होता है"... अफरीदी पर भड़के बाबर आजम, जमकर क्लास लगाई!

"टीम का लीडर अच्छा होना चाहिए"

Advertisement
Babar azam, shahid afridi, ENG vs PAK
बाबर आजम और शाहिद अफरीदी (File)
14 दिसंबर 2022 (Updated: 14 दिसंबर 2022, 19:46 IST)
Updated: 14 दिसंबर 2022 19:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है. मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी पकड़ रखने के बावजूद पाकिस्तान 26 रन से मैच हार गई. इससे पहले रावलपिंडी में हुए मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar azam) और बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ पर निशाना साधा है.

# Afridi ने Babar पर साधा निशाना

शाहिद अफरीदी के मुताबिक टीम के कप्तान बाबर आजम किसी सीनियर प्लेयर की सलाह नहीं लेते हैं. उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा,

“एक कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि टीम का लीडर अच्छा होना चाहिए. यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट रखता है. इसका मतलब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए. अगर आप अपने सीनियर खिलाड़ियों के बजाय बाहरी लोगों से सलाह लेना शुरू कर देते हैं,  तो फिर टीम को नुकसान होता है.”

इसके साथ ही अफरीदी ने टीम के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ पर भी निशाना साधा है. दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हुई. यूसुफ से जब मोहम्मद रिजवान की खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

“ये मेरी डोमेन का सवाल नहीं है”

यूसुफ के इस बयान पर पलटवार करते हुए अफरीदी ने कहा कि अगर वो टीम के बैटिंग कोच हैं तो उनसे ही सवाल पूछा जाएगा. उन्होंने कहा,

“जाहिर है कि टीम के बल्लेबाज अगर परफॉर्म नहीं करेंगे, तो उनसे ही सवाल पूछा जाएगा. बैटिंग कोच के रूप में, ये तो उन्हीं का डोमेन बनता है. रिजवान के बारे में, मैं पहले कह चुका हूं कि किसी दूसरे लड़के को चांस दे दिया जाए. मेरा मानना है कि यूसुफ ने अच्छा जवाब नहीं दिया और मुझे लगता है कि रिजवान को रेस्ट की जरूरत है और पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए.”

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ गंवाने के साथ ही पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौर से बाहर हो चुकी है. जिस कारण बाबर आजम की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

Kl Rahul टेस्ट मैच से पहले फ़ैन्स से झूठे वादे कर गए?

thumbnail

Advertisement

Advertisement