The Lallantop
Advertisement

INDvsPAK मैच में अपनी बेटी को तिरंगा लहराते देख शाहिद अफरीदी ने क्या सोचा?

अफरीदी ने अपनी बेटी को लेकर बताया एक प्यारा क़िस्सा.

Advertisement
Shahid afridi, India vs Pak, Asia cup 2022
शाहिद अफरीदी (File)
pic
रविराज भारद्वाज
12 सितंबर 2022 (Updated: 12 सितंबर 2022, 04:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहिद अफरीदी (Shahid Afrifdi). क्रिकेट के मैदान के अंदर ज़ीरो पर आउट होने और मैदान के बाहर अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं. इस खिलाड़ी का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. कई मौकों पर इन्होंने भारत के खिलाफ़ उल्टे-सीधे बयान भी दिए हैं. लेकिन अब उन्होंने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. फिर चाहे वो इंडियन फ़ैन्स हो या फिर पाकिस्तानी.

भारत को लेकर अफरीदी कई मौकों पर राजनीतिक बयान भी देते आए हैं. इस दौरान उन्होंने कभी POK तो कभी कश्मीर पर आपत्तिजनक बयान दिए. लेकिन इस बार अफरीदी ने जो बात कही है, उससे जरूर ही दोनों देशों के बीच अच्छा संदेश जाएगा. अफरीदी ने खुलासा किया है कि एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी बेटी ने भारत का झंडा फहराया था.

# Afridi की बेटी ने फहराया तिरंगा!

अफरीदी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का सुपर फोर मैच देखने के लिए उनका परिवार 4 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद था. इस दौरान स्टेडियम में अधिकतर इंडियन फ़ैन्स थे. इसी दौरान उनकी बेटी ने भारतीय झंडा लहराया था. पाकिस्तानी टीवी चैनल 'समा टीवी' से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, 

‘मेरा परिवार मैच के दौरान वहीं स्टेडियम में बैठा था. मेरी पत्नी मुझसे कह रही थी कि यहां सिर्फ 10 फीसदी पाकिस्तानी हैं, जबकि बाकी 90 फीसदी भारतीय हैं. यहां तक ​​कि वहां पाकिस्तानी झंडे भी नहीं थे, इसलिए मेरी छोटी बेटी हाथ में भारत का झंडा लहरा रही थी.’

उन्होंने आगे कहा कि उनके पास इसका एक वीडियो है, जिसे वो ट्विटर पर पोस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा,

'मेरी पत्नी ने बेटी के भारतीय तिरंगा लहराने वाला वीडियो भेजा. मैं फिर यह तय नहीं कर पा रहा था कि इस वीडियो को ट्विटर अपलोड करूं या नहीं. तब मैंने सोचा चलो छोड़ देता हूं.'

# Afridi ने पहले भी किया था झंडे का सम्मान

कुछ समय पहले भी शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने इंडियन फ्लैग के सम्मान की बात कही थी. एक प्रदर्शनी मैच के दौरान जब वो एक भारतीय क्रिकेट फैन के पास पहुंचे, तो उसने भारतीय झंडे को उल्टा पकड़ा हुआ था.

इस दौरान झंडा पूरा नहीं खुला नहीं था, जिसके बाद अफरीदी ने फैन से ना सिर्फ तिरंगा पूरा खुलवाया बल्कि उसे सीधा करने को कहा.  इसके बाद उन्होंने तस्वीर क्लिक कराई थी.

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड के किन फैसलों से हारी टीम इंडिया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement