The Lallantop
Advertisement

भारत को धमका रही PCB को शाहिद अफरीदी ने सही सीख दी है

'ज्यादा भावुक ना हों.'

Advertisement
Shahid afridi, Asia cup 2023, IND vs PAK
शाहिद अफरीदी (Getty)
pic
रविराज भारद्वाज
16 फ़रवरी 2023 (Updated: 16 फ़रवरी 2023, 06:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार जारी है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड जहां इस टूर्नामेंट को अभी भी अपने देश में ही कराना चाह रहा है. वहीं BCCI ने साफ कर दिया है, कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. और इसे लेकर PCB ने कई बार धमकियां भी दी हैं. ऐसे में दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने बोर्ड को बड़ी नसीहत दी है.

हाल ही में भारतीय स्पिनर अश्विन ने कहा था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान या दुबई नहीं, बल्कि श्रीलंका में होना चाहिए. अश्विन के इस बयान पर भी अफरीदी ने कुछ कहा है.

# Afridi ने PCB को किया आगाह

अफरीदी के मुताबिक पाकिस्तान को कोई टफ डिसीजन लेने से पहले अपने आप को काफी मजबूत करना होगा. उन्होंने समा टीवी के एक प्रोग्राम में कहा,

'जब कोई देश अपने पांव पर खड़ा नहीं हो, तो ऐसी स्थिति आती है. आपको कई सारी चीजों को देखना पड़ता है. भारत अगर आपको आंखें दिखा रहा है, तो मतलब उन्होंने खुद को मजबूत किया है. ऐसे में पाकिस्तान को यदि कोई कठिन निर्णय लेना है, तो उसे पहले खुद को मजबूत करना होगा.' 

अफरीदी ने आगे कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड भी इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा,

‘मुझे नहीं पता कि वो एशिया कप खेलने पाकिस्तान आते हैं या नहीं, या फिर हम वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं या नहीं. लेकिन कहीं न कहीं आपको खुद के फैसलों पर खड़ा होना पड़ेगा. यहां पर ICC का रुख भी काफी अहम होगा. ICC को सामने आना चाहिए और इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. लेकिन मैं फिर कहना चाहता हूं कि ICC भी इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर पाएगी.’

बातचीत के दौरान ही पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सवेरा पाशा ने बताया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं उतरता है, तो उसे 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 245 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. जिसका जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा,

‘हमारे मुल्क में क्रिकेट ही है सब कुछ, जज्बाती होकर मैं भी कह दूंगा कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की जरूरत नहीं है, वो नहीं आते हम भी नहीं जाएंगे. लेकिन ये फैसले जो हैं न, समझ-बूझ के साथ लेने होंगे. बहुत सारी चीजों को देखना होता है, प्लानिंग करनी होती है.  हमें अपनी अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम इस समय दुनिया में कहां खड़े हैं. इसलिए हमें कोई भी फैसला भावनात्मक रूप से नहीं लेना चाहिए.’

बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली जा रही है. किसी ICC टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही दोनों टीम्स एक-दूसरे से भिड़ती हैं.

वीडियो: शोएब मलिक ने जब शाहिद अफरीदी से कहा कि पिच खोद दे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement