बाबर, रिजवान और अफरीदी का T20 से पत्ता साफ? PCB ने बड़ा फैसला किया है
Shaheen Shah Afridi, Babar Azam, Mohammad Rizwan लंबे समय से कंसिस्टेंट नहीं हैं. इसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए तीनों को टीम से बाहर कर दिया गया है.

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan). ये तीनों प्लेयर्स लंबे समय से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्तंभ रहे हैं. लेकिन, तीनों लंबे समय से कंसिस्टेंट नहीं हैं. खासकर T20 फॉर्मेट में इनका फॉर्म बहुत खराब रहा है. अब इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी बहुत सीरियस है. बांग्लादेश के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए तीनों को टीम से बाहर कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) इस सीरीज के साथ ही बतौर कोच टीम का कार्यभार संभालेंगे. वे आकिब जावेद (Aaquib Javed) की जगह लेंगे.
सलमान होंगे कप्तानPCB अगले साल T20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम तैयार कर रही है. बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. वहीं इस सीरीज में उनके डिप्टी शादाब खान होंगे. इस टीम में फास्ट बॉलर हसन अली की वापसी हुई है. जो पिछले तीन साल में सिर्फ एक T20 इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं. आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल डबलिन में, जहां वह काफी महंगे रहे थे. हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस सीजन हसन अली ने शानदार बॉलिंग की. कराची किंग्स के लिए उन्होंने इस सीजन 15 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड में 4-1 से सीरीज हारने वाली टीम में सेलेक्टर्स ने इस बार 8 बदलाव किए हैं. शाहीन शाह अफरीदी न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली T20 टीम का हिस्सा थे. लेकिन, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान वहां भी टीम का हिस्सा नहीं थे. स्लो बैटिंग के कारण वह तब भी टीम में जगह नहीं बना पाए थे.
ये भी पढ़ें : 'धोनी के तो घुटने भी जवाब दे चुके', माही के लिए बहुत कड़वा बोल गए श्रीकांत
PSL की फॉर्म बनी आधारPCB ने इस सेलेक्शन को लेकर बताया,
टीम का सेलेक्शन PSL में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. जिसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
रिजवान ने इस सीजन PSL में 139.54 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं. जबकि उनकी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स को 10 मैचों में नौ हार का सामना करना पड़ा. बाबर की पेशावर जाल्मी भी PSL के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ से चूक गई. इसका कारण बाबर की फॉर्म रही. उन्होंने इस सीजन 128.57 के स्ट्राइक रेट से केवल 288 रन बनाए हैं. शाहीन भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने लाहौर कलंदर्स के लिए 10 मैचों में 8.20 की इकॉनमी से 12 विकेट ही चटकाए हैं.
वहीं, ओपनर साहिबजादा फरहान को PSL में सबसे ज्यादा 394 रन बनाने का इनाम मिला है. वह बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. इंजरी के कारण न्यूजीलैंड दौरा करने से चूकने वाले सैम अयूब और फखर जमां भी इस टीम में शामिल हैं.
PCB ने बांग्लादेश सीरीज के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने बताया कि तीनों मैच लाहौर में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 28 मई को, दूसरा 30 मई को और अंतिम मैच एक जून को खेला जाएगा.
वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले