सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के बीच T20 मैच खेला गया. तीन मैच कीसीरीज़ का ये दूसरा मैच था. मैच में एक-के-बाद-एक, ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़ दिए गए. औरवो भी दोनों टीम्स की तरफ से. 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने जो 434-438वाला मैच खेला था, ये भी कुछ वैसा ही था. 438 आज भी वनडे का सबसे बड़ा चेज़ है. 259का टार्गेट इससे पहले T20I क्रिकेट में चेज़ नहीं हुआ था. अब ये साउथ अफ्रीका ने करदिखाया है. पर इस मैच में किरदार नए थे. एक-एक कर जानते हैं. देखिए वीडियो.