The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • senior journalist Waheed Khan exposes Pakistan Handshake drama ind vs pak

पाकिस्तान को पहले से पता था हैंडशेक नहीं होगा, फिर भी ड्रामा करते रहे!

एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कभी रेफरी पर इल्जाम लगा रहा है तो कभी मैच ना खेलने की बात कर रहा है. लेकिन पाकिस्तानी टीम के तमाम ड्रामे को एक्सपोज किया है वहीं के सीनियर जर्नलिस्ट वाहिद खान ने.

Advertisement
IND vs PAK, Handshake controversy, Asia cup
हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तानी टीम हुई एक्सपोज (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
18 सितंबर 2025 (Published: 09:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. क्योंकि टीम इंडिया ने पहले टॉस और फिर मैच के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से मना कर दिया. पाकिस्तान इसके बाद से बौखलाया हुआ है. कभी रेफरी पर इल्जाम लगा रहा है तो कभी मैच ना खेलने की बात कर रहा है. लेकिन पाकिस्तानी टीम के तमाम ड्रामे को एक्सपोज किया है वहीं के सीनियर जर्नलिस्ट वाहिद खान ने.

वाहिद के मुताबिक पाकिस्तानी टीम को पता था कि टीम इंडिया मैच के बाद हैंडशेक नहीं करेगी फिर भी उन्होंने ड्रामा किया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर PCB पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा,

आप बड़ी-बड़ी बातें क्यों करते हो यार. इनको सब पता था, टॉस में पता चल गया था, मैच के पहले पता चल गया था कि इंडिया की टीम हैंडशेक नहीं करने वाली है. फिर भी मैच के बाद जा रहे हैं हैंडशेक करने.

वाहिद ने साथ ही UAE के खिलाफ मैच से पहले हुए ड्रामे को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा,

तुम्हें ड्रामा ही करना है न यार तो मैच के पहले तो ड्रामा मत करो यार. क्या निकला अंत में? बेवकूफ बनाने के लिए एक प्रेस रिलीज़ कर दी. एक वीडियो डाल दी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ जिसकी ऑडियो नहीं थी. किधर गया डिमांड एंडी पाइक्रॉफ्ट को निकालने का, उसको पाकिस्तान के मैच से भी नहीं निकाला.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, भारत से मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम को एक और जिल्लत झेलनी पड़ी थी. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया था. बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है, इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने अपील की थी कि भारत के खिलाफ मैच में रेफरी रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट को उनके सभी मैचों से हटाया जाए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. ICC ने पहले पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग खारिज की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से भी उन्हें हटाने की अपील को नहीं माना. इसका असर पाकिस्तान और UAE मैच के दौरान भी देखने को मिला. 17 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम देरी से मैदान पर पहुंची. उससे पहले काफी ड्रामा हुआ.

दरअसल, पाकिस्तानी टीम का भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होटल से निकलने का समय निर्धारित था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को होटल में ही रुकने को कहा गया. पाकिस्तानी मीडिया ने यहां तक दावा कर दिया कि टीम ने एशिया कप का बहिष्कार कर दिया है. लेकिन कुछ देर बाद ही ये साफ हो गया कि पाकिस्तानी टीम मुकाबला खेलने जा रही है."

वीडियो: पाकिस्तान का दावा, मैच रेफरी Andy Pycroft ने माफी मांगी; लेकिन ICC ने धागा खोल दिया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()