The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • See Images of Anil Kumble the wildlife photographer

अनिल कुंबले की ये हरकत देखकर आपको यकीन नहीं होगा!

जम्बो ऐसा भी कर सकते हैं?

Advertisement
Img The Lallantop
अनिल कुंबले के इंस्टा पेज पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की ढेर सारी तस्वीरें हैं. फोटो: Anil Kumble Instagram
pic
विपिन
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 09:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अनिल कुंबले इंडियन टीम के पूर्व कप्तान. इससे भी बड़ी पहचान है उनकी गेंदबाज़ी. जब तक खेले इंडियन टीम के फाइटिंग हीरो बनकर लड़े. साल 2012 में क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ दिया. उसके बाद इंडियन टीम के कोच बने. आईपीएल में टीमों से जुड़े रहे. लेकिन उनका एक खास टैलेंट साल 2016 के बाद दुनिया के सामने आया.
कुंबले जितने स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ रहे, उतने ही स्पेशलिस्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं. दरअसल साल 2016 में कुंबले ने इंस्टा पर अपना अकाउंट बनाया. जिसके बाद तो उनकी ये छुपी हुई कलाकारी दुनिया के सामने आ गई.
11 अप्रेल 2016 के दिन उन्होंने बंगाल टाइगर की एक तस्वीर शेयर की. उसके साथ उन्होंने इस बात पर खुशी ज़ाहिर की कि भारत में पिछले 100 सालों में पहली बार टाइगर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.
इसके बाद तो वो अपने सोशल मीडिया पेज पर लगातार वाइल्ड लाइफ की तस्वीरें शेयर करते हैं. वाइल्डलाइफ से जुड़ी समस्याएं, खुशी के पल के लगातार साझा करते हैं.
हाल में ही कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में उन्होंने एक टाइगर की खूबसूरत तस्वीर शेयर की तो हमने सोचा कि आपको उनकी कुछ शानदार वाइल्ड लाइफ तस्वीरें दिखाएं. आइये देखते हैं.
Untitled Design (58)
ये तस्वीर कर्नाटक के कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की है. फोटो: Anil Kumble.

Untitled Design (59)
हम्पी वाइल्ड लाइफ में उड़ते हुए उल्लू की तस्वीर. फोटो: Anil Kumble

Untitled Design (60)
ये तस्वीर है कर्नाटक के वाइल्ड लाइफ हम्पी सेंचुरी की. फोटो: Anil Kumble

Untitled Design (61)
रणथम्भोर में टाइगर की तस्वीर. फोटो: Anil Kumble.

Untitled Design (62)
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी डे पर निलगिरी थार कि ये तस्वीर. फोटो: Anil Kumble


Advertisement