अनिल कुंबले की ये हरकत देखकर आपको यकीन नहीं होगा!
जम्बो ऐसा भी कर सकते हैं?
Advertisement

अनिल कुंबले के इंस्टा पेज पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की ढेर सारी तस्वीरें हैं. फोटो: Anil Kumble Instagram
कुंबले जितने स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ रहे, उतने ही स्पेशलिस्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं. दरअसल साल 2016 में कुंबले ने इंस्टा पर अपना अकाउंट बनाया. जिसके बाद तो उनकी ये छुपी हुई कलाकारी दुनिया के सामने आ गई.
11 अप्रेल 2016 के दिन उन्होंने बंगाल टाइगर की एक तस्वीर शेयर की. उसके साथ उन्होंने इस बात पर खुशी ज़ाहिर की कि भारत में पिछले 100 सालों में पहली बार टाइगर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.
इसके बाद तो वो अपने सोशल मीडिया पेज पर लगातार वाइल्ड लाइफ की तस्वीरें शेयर करते हैं. वाइल्डलाइफ से जुड़ी समस्याएं, खुशी के पल के लगातार साझा करते हैं.
हाल में ही कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में उन्होंने एक टाइगर की खूबसूरत तस्वीर शेयर की तो हमने सोचा कि आपको उनकी कुछ शानदार वाइल्ड लाइफ तस्वीरें दिखाएं. आइये देखते हैं.

ये तस्वीर कर्नाटक के कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की है. फोटो: Anil Kumble.

हम्पी वाइल्ड लाइफ में उड़ते हुए उल्लू की तस्वीर. फोटो: Anil Kumble

ये तस्वीर है कर्नाटक के वाइल्ड लाइफ हम्पी सेंचुरी की. फोटो: Anil Kumble

रणथम्भोर में टाइगर की तस्वीर. फोटो: Anil Kumble.

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी डे पर निलगिरी थार कि ये तस्वीर. फोटो: Anil Kumble