The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sarfaraz Khan sends strong message head coach gautam gambhir after scoring double century in ranji trophy match

क्या सरफराज को अब भी इग्नोर करेंगे गभीर?

भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे Sarfaraz Khan ने रणजी ट्रॉफी मैच में गदर मचा दिया. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा. सरफराज नवंबर 2024 से भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है.

Advertisement
sarfaraz Khan, sarfaraz Khan double century
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ धुआंधार बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
23 जनवरी 2026 (Published: 08:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी की फॉर्म को उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी जारी रखा है. सरफराज मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. इस डबल सेंचुरी के जरिए उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ध्यान जरूर अपनी तरफ खींचा होगा. सरफराज लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने बावजूद उन्हें इग्नोर कर दिया जाता है. अब सवाल उठता है कि क्या दोहरे शतक के बाद उन्हें टेस्ट टीम में एंट्री मिलेगी? क्या उनकी इस इनिंग्स से चयनकर्ताओं का दिल पसीजेगा?

सरफराज ने की तूफानी बैटिंग

हैदराबाद में चल रहे मुकाबले में सरफराज पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने आक्रामक बैटिंग करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पहले दिन शतक लगाकर नॉट आउट लौटे सरफराज ने दूसरे दिन डबल सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 219 गेंदों पर 227 रन की मैराथन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के जड़े. सरफराज ने सिर्फ 206 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. उनका स्ट्राइक रेट 103 का रहा. इस दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज को टारगेट किया. सिराज की 39 गेंद पर उन्होंने 45 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 'गिल कप्तानी के लायक नहीं', पूर्व क्रिकेटर ने हटाने की मांग कर दी

कहर बरपा रहे सरफराज

पिछले कुछ समय से सरफराज खान अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. उनके हालिया परफॉर्मेंस पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ा था. वहीं, 31 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से फिर शतक निकला. जबकि, 22 दिन बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. सरफराज इस सीजन छठा मैच खेल रहे हैं. अब तक वह 405 रन बना चुके हैं.

टेस्ट टीम से बाहर

सरफराज खान लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्होंने नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में आखिरी बार मैच खेला था. 2024-2025 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया, लेकिन पूरे दौरे पर प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. सरफराज ने भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 371 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक सहित 3 अर्धशतक लगाए हैं.

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement

()