The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sarfaraz Khan Fails to get debut cap during India vs England 2nd test angry fans cursed Team India and BCCI

सरफ़राज़ का नहीं हुआ डेब्यू, अपने ही फ़ैन्स ने टीम इंडिया को क्या शाप दे डाला?

सरफ़राज़ खान का डेब्यू नहीं हुआ. तमाम बातों के बाद टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए सरफ़राज़ वाइज़ाग टेस्ट के दौरान ड्रिंक्स सर्व करते दिखे. और इस बात ने फ़ैन्स को बहुत गुस्सा दिला दिया. लोगों ने सोशल साइट X पर जमकर भड़ास निकाली.

Advertisement
INDvsENG, Sarfaraz Khan
दूसरे टेस्ट से पहले वॉर्म-अप करते सरफ़राज़ खान (PTI फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
2 फ़रवरी 2024 (Updated: 2 फ़रवरी 2024, 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरफ़राज़ खान का डेब्यू नहीं हुआ. तमाम बातों के बाद टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए सरफ़राज़ वाइज़ाग टेस्ट के दौरान ड्रिंक्स सर्व करते दिखे. और इस बात ने फ़ैन्स को बहुत गुस्सा दिला दिया. लोगों ने सोशल साइट X पर जमकर भड़ास निकाली. एक फ़ैन ने लिखा,

'उम्मीद करूंगा कि भारत के और ज्यादा मुख्य प्लेयर्स चोटिल हो जाएं जिससे सरफ़राज़ को मौका मिले.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'सरफ़राज़ नहीं हैं?? क्या?? इसका कारण बताइए. अविश्वसनीय.'

यह भी पढ़ें: विराट मेरे बेटे जैसा... पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने स्टिंग पर क्या सफाई दी?

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘मुकेश कुमार की जगह सरफ़राज़ खान को उतारना चाहिए था. ऐसी कम अनुभवी बैटिंग लाइन अप में भारत को गहराई चाहिए थी. टॉप फ़ाइव को पहली पारी में बड़े स्कोर करने होंगे. अगर आप दो पेसर्स के साथ जाना चाहते थे, तो सिराज को रेस्ट क्यों? पिछले मैच में उन्होंने सिर्फ़ 11 ओवर फेंके थे.’

एक दूसरे फ़ैन ने पोस्ट किया,

'मैं निश्चित तौर पर गिल पर सरफ़राज़ को वरीयता देता. टीम को संदेश भेजना जरूरी है कि टीम सेलेक्शन मौजूदा फ़ॉर्म पर होता है रेपुटेशन पर नहीं.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘सरफ़राज़ उस टेस्ट में नहीं खेलेंगे जो शायद इस सीरीज़ में उनका इकलौता मौका हो सकता था.’

बात मैच की करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीत, पहले बैटिंग का फैसला किया. इससे पहले घोषणा हुई कि भारत ने इस मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका दिया है. 30 साल के रजत, विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया से जुड़े थे. उनके साथ टीम में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी जगह मिली. ये दोनों रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह आए हैं. सिराज को टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया था. वह वापस हैदराबाद लौट गए. हालांकि, तीसरे टेस्ट के लिए सिराज उपलब्ध होंगे. 

भारत ने बैटिंग के लिए अच्छी विकेट पर ठीकठाक शुरुआत की. दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. इसी टोटल पर रोहित शर्मा डेब्यू कर रहे शोएब बशीर का शिकार बने. रोहित ने 41 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली. नंबर तीन पर आए शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 34 रन बनाए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने वापस भेजा. गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 49 रन की साझेदारी हुई. इन सबके बीच यशस्वी ने एक छोर संभालते हुए टेस्ट में अपना तीसरा पचासा जड़ा.

वीडियो: Ishan Kishan इन दिनों कहां हैं? वो क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे, BCCI ने क्या बताया?

Advertisement