The Lallantop
Advertisement

भविष्यवाणी सच, संजू सैमसन का बल्ला अब बरसाएगा आग!

संजू सैमसन के फ़ैन्स तैयार हो जाएं. वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल करने वाले हैं. ऐसा दावा किया है पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने.

Advertisement
Sanju Samson
संजू सैमसन ने सही फोड़ा (AP)
pic
सूरज पांडेय
8 नवंबर 2024 (Updated: 9 नवंबर 2024, 15:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉबिन उथप्पा की एक भविष्यवाणी कुछ घंटों में सच हो गई. उथप्पा ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले T20I से पहले ही कहा था कि गंभीर-सूर्यकुमार की लीडरशिप में संजू चमकेंगे. और संजू ने देखते ही देखते डरबन में शतक मार, इंडिया को बड़ी जीत दिला दी. जियो सिनेमा से बात करते हुए उथप्पा ने कहा था,

'उनके पास कोचिंग स्टाफ़ और लीडरशिप ग्रुप का भरोसा है. ये ऐसी चीज है जो अभी तक उनके इंटरनेशनल करियर से मिसिंग थी. साथ ही उनके अब तक के करियर में ये क्लैरिटी भी नहीं थी कि वह किधर फ़िट होंगे. लेकिन गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के आने के बाद, उनके लिए चीजें क्लियर हो गई हैं.

उनके रोल के बारे में बहुत क्लैरिटी है. उन्होंने बहुत क्लैरिटी के साथ संजू को उनका रोल बता दिया है. इस सीरीज़ में संजू पर थोड़ा कम प्रेशर होगा. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास बहुत सारा पोटेंशियल है और ये सीरीज़ टीम में जगह पक्की करने में उनकी मदद करेगी.'

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, बन गए भारत के सबसे 'बड़े' T20I बल्लेबाज!

इस बयान के कुछ वक्त बाद, डरबन में टॉस हार टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. और संजू सैमसन ने साउथ अफ़्रीकी बोलर्स को जमकर धुना. उन्होंने 27 गेंदों में पचासा मारने के बाद, 47 गेंदों में शतक जड़ दिया. संजू के इस शतक में सात चौके और नौ छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही संजू लगातार दो T20I मैच में सेंचुरी मारने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ के आखिरी T20I में शतक जड़ा था.

संजू ने इस पारी में 50 गेंदें खेल, 107 रन जोड़े. संजू ने इस दौरान दस छक्के जड़े. वह एक T20I पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय भी बन गए. संजू यह रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के साथ शेयर करते हैं. संजू के शतक के दम पर भारत ने 20 ओवर्स में 202 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका के लिए जेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा, तीन विकेट निकाले. जवाब में साउथ अफ़्रीका की टीम पहले ओवर में ही लड़खड़ा गई. अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ़्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम को आठ रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया.

साउथ अफ़्रीकी टीम ने लगातार अंतराल में विकेट्स गंवाए. इन्होंने पावरप्ले में ही अपने टॉपथ्री बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद फ़ैन्स की उम्मीद हेनरिख क्लासेन और डेविड मिलर पर टिक गईं, लेकिन ये लोग भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. क्लासेन ने सबसे ज्यादा, 25 रन की पारी खेली. जबकि कोएट्जी ने 23 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका की टीम अपने पूरे ओवर्स भी नहीं खेल पाई. ये लोग 141 रन पर ही सिमट गए.

टीम इंडिया ने ये मैच 61 रन से अपने नाम किया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट निकाले. जबकि आवेश खान को दो विकेट मिले. एक विकेट अर्शदीप के खाते में गया. सीरीज़ का अगला मैच संडे, 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारत अब इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है.

वीडियो: CSK पर क्यों भड़के Robin Uthappa?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement