The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanju Samson praised by his fans for his blistering fifty vs West Indies in 3rd odi

यक़ीन नहीं होता कि... संजू सैमसन की ऐसी बैटिंग, लोगों ने दिया कमाल रिएक्शन!

किस दिग्गज का अपग्रेड हैं संजू?

Advertisement
Sanju Samson Fifty
संजू फ़ैन्स बहुत उत्साहित हैं (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
1 अगस्त 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 11:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजू सैमसन के फ़ैन्स इकट्ठा हो गए हैं. चारों ओर संजू की चर्चा है और लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं. करनी भी चाहिए. संजू ने काम ही ऐसा किया है. बीते मैच में फे़ल होने के बाद संजू ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे वनडे में मिली बेहतरीन शुरुआत का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन की तेज पारी खेली. इस पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे.

ये पारी देख एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

'पिछली बार फ़ेल होने के बाद संजू सैमसन की गर्दन पर तलवार लटकी थी. इसके बाद भी उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की करने की जगह टीम के लिए पॉजिटिव खेलने पर जोर दिया. अगर भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए गंभीर है, तो उन्हें अपनी स्क्वॉड में ऐसे माइंडसेट वाले प्लेयर्स चाहिए होंगे.'

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

'संजू सैमसन अभी भारतीय टीम में सबसे ज्यादा निस्वार्थी क्रिकेटर हैं.'

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

'संजू की फ़िफ़्टी. सिर्फ़ 39 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों के साथ कमाल फ़िफ़्टी. टिपिकल संजू इनिंग्स.'

संजू ने इस पारी की दूसरी ही गेंद पर लंबा छक्का मारा था. उस छक्के का वीडियो शेयर करते हुए एक फ़ैन ने लिखा,

'ये होता है जब आप संजू सैमसन को लगातार मौके देते हैं. संजू की क्लास का कोई मैच नहीं है, लेकिन यह सब मौके मिलने की बात है.'

एक दूसरे फ़ैन ने तो यहां तक लिख दिया कि आप संजू को इग्नोर नहीं कर सकते. इन्होंने लिखा,

'वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन, नंबर चार पर 51 का ऐवरेज, 124.4 का स्ट्राइक रेट. नंबर पांच पर 52 का ऐवरेज, 89.66 स्ट्राइक रेट. नंबर छह पर 90 का ऐवरेज, 117.6 का स्ट्राइक रेट.'

एक फ़ैन ने लिखा कि संजू की नज़र वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर है. इन्होंने लिखा,

'वनडे में संजू सैमसन, 390 रन, 55.7 का ऐवरेज, 104 का स्ट्राइक रेट, तीन पचासे, 19 छक्के. उनकी नज़र वर्ल्ड कप स्पॉट पर है.'

एक फ़ैन ने जियो सिनेमा के आंकड़े शेयर कर लिखा,

‘संजू सैमसन के आने से पहले 20-25 लाख लोग जियो सिनेमा देख रहे थे. जब संजू आए तो ऐवरेज 40 लाख हो गया. लगभग डबल. संजू की फ़ैन फॉलोविंग क्रेज़ी है.’

एक फ़ैन ने तो संजू को केएल राहुल का अपग्रेड बता दिया. इन्होंने ट्वीट किया,

'कोई ग़लती ना कीजिए. संजू सैमसन केएल राहुल के रिप्लेसमेंट नहीं हैं. वह केएल राहुल के अपग्रेड हैं. भरोसा ही नहीं होता कि उनके जैसे टैलेंट को केएल राहुल के लिए इग्नोर किया गया. वो राहुल, जो सभी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में फ़ेल हो जाते हैं.'
 

इससे पहले वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. भारत ने बेहतरीन शुरुआत की. ईशान किशन ने 77, शुभमन गिल ने 85, संजू सैमसन ने 51, रुतुराज गायकवाड़ ने आठ, हार्दिक पंड्या ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए. टीम इंडिया ने अपने पचास ओवर्स में 351 रन बना डाले.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन की जर्सी में इस कारण नज़र आए!

Advertisement