The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanju Samson opens up about his form and said There's competition even among players in the team.

मैं ओपनर हूं या फिनिशर... खुलकर बोले वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए संजू सैमसन

सैमसन ने साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Advertisement
Sanju Samson, India A, IND vs NZ
संजू सैमसन इंडिया A की कप्तानी कर रहे (File)
pic
रविराज भारद्वाज
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 06:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजू सैमसन (Sanju Samson). टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़. सैमसन को आगामी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई है. जिसको लेकर सेलेक्टर्स के ऊपर सवाल भी खड़े किए गए हैं. और अब खुद सैमसन के इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है. केरल के विकेटकीपर बैट्समैन ने टीम इंडिया में जगह पाने को बड़ी चुनौती बताया है.

साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैमसन लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें अपने टैलेंट को साबित करने के कई मौके मिले, लेकिन वह इन मौकों को भुना नहीं पाए. पिछले सात साल में सैमसन महज सात वनडे और 16 T20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए हैं. लेकिन सैमसन को इस बात का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट को दोष देने के बजाए अपने आपको और बेहतर बनाने की बात कही है.

# किसी भी पोजीशन पर खेल सकते हैं Samson

संजू सैमसन ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर बताया कि वो काफी सहजता से किसी भी पोजिशन पर बैटिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा,

‘टीम में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने को लेकर मैंने कई साल तक काम किया है. मैं नंबर-1 से लेकर नंबर-6 तक काफी सहजता से, कहीं भी किसी भी जगह बल्लेबाजी कर सकता हूं. अगर आपको सफल होना है तो खुद को एक ही स्थान पर समेटकर नहीं रखना चाहिए. आप लोगों को यह नहीं कह सकते कि मैं एक ओपनर हूं या फिनिशर हूं. पिछले तीन-चार वर्षों में अलग-अलग भूमिकाओं में खेलते हुए मेरे खेल में नया डायमेंशन जुड़ गया है.’

# Team में जगह बनाना मुश्किल काम

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने आगे कहा कि टीम में कॉम्पटिशन काफी बढ़ गया है, जिस वजह से उन्हें अपने आपको और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा,

‘वास्तव में यह चुनौतीपूर्ण हो गया है. भारतीय टीम में एक स्थान तलाशना काफी मुश्किल है. टीम में शामिल खिलाड़ियों के बीच आपस में काफी कॉम्पटिशन है. जब ये चीजें होती हैं तो खुद पर और ध्यान लगाना महत्वपूर्ण होता है. मैं इस समय जहां हूं, उसके लिए मुझे वास्तव में कोई पछतावा नहीं है. मैं जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा हूं उससे मैं काफी खुश हूं. हालांकि इसमें मैं और सुधार करना चाहता हूं.’

सैमसन फिलहाल न्यूजीलैंड A के खिलाफ सीरीज़ में इंडिया A के कप्तान की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. लिस्ट A के तीन मैच की ये सीरीज़ गुरुवार, 22 सितंबर से शुरू हुई है. इस सीरीज़ के जरिए सैमसन के पास टीम इंडिया में वापसी का बेहतरीन मौका है. अगर वो यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की टीम में जगह बना सकते हैं.

वर्ल्डकप टीम से बाहर हुए संजू सैमसन को बीसीसीआई ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()