संजू सैमसन. सोशल मीडिया चलाते होंगे तो आपको टीम इंडिया के मुकाबले वाले दिन येनाम आसानी से टॉप ट्रेंड्स में मिल जाएगा. इसका कारण है, संजू को टीम इंडिया मेंउनकी काबिलियत के हिसाब से मौके नहीं मिल रहे हैं. संजू के अलावा उन खिलाड़ियों कोलगातार मौके दिए जा रहे हैं जो आउट ऑफ फॉर्म हैं.