The Lallantop
Advertisement

कोहली के 'पीछे पड़े' मांजरेकर? रिटायरमेंट के बाद बनाया उनके सेलिब्रेशन पर कसा तंज!

Sanjay Manjrekar लीड्स टेस्ट में कमेंट्री करते हुए बिना नाम लिए Virat Kohli के बारे में चर्चा कर रहे हैं. कभी कोहली की बल्लेबाजी को लेकर तो कभी उनके सेलिब्रेशन को लेकर.

Advertisement
Virat kohli, sanjay manjrekar, cricket news
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. (Photo-AP/PTI)
pic
रिया कसाना
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 09:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson) में संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बयानबाजी जारी है. वो कोहली का नाम तो नहीं लेते लेकिन इस तरह के बयान देते हैं कि किसी के लिए यह समझना मुश्किल नहीं होता कि बात विराट कोहली को लेकर हो रही है. मांजरेकर ने पहले कोहली के आउट होने के तरीके पर तंज किया वहीं अब उन्होंने शुभमन गिल का उदाहरण देते हुए विराट के सेलिब्रेशन पर बात की.

यह वाकया मोहम्मद सिराज के ओवर का है. 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने जो रूट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट दिया. अंपायर के आउट देते ही शुभमन गिल ने बहुत अग्रेसिव तरीके से विकेट का सेलिब्रेशन किया. जो रूट ने हालांकि रिव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में रहा. रूट तो आउट नहीं हुए लेकिन कमेंट्री बॉक्स में गिल के सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई.

शुभमन गिल के सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद

संजय मांजरेकर ने हंसते हुए कहा,

यह कौन हैं, शुभमन गिल या कोई और? जब वो बल्लेबाजी करते हैं, तो वह बहुत शांत और संयमित दिखते हैं. ये एक पूरी तरह से अलग पर्सनालिटी है. हम पहली बार कप्तान गिल का इस तरह का सेलिब्रेशन देख रहे हैं.

इसके बाद मांजरेकर ने कहा कि गिल का सेलिब्रेशन उन्हें किसी की याद दिलाता है. वहां मौजूद सभी लोग ये सुनकर हंसने लगे. उन्हें लगा कि मांजरेकर कोहली के बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि मांजरेकर ने हंसते हुए कई नाम लिए लेकिन उसमें कोहली का नाम शामिल नहीं था. मांजरेकर ने कहा,

उनके जश्न ने मुझे किसी की याद दिला दी, लेकिन मैं याद नहीं कर पा रहा हूं. धोनी कभी मिड-ऑन पर नहीं होते थे. यह निश्चित रूप से रोहित शर्मा का स्टाइल नहीं है. मेरा तीसरा अनुमान है कि शायद वो अजीत वाडेकर होंगे.

यह भी पढ़ें - 'लोग कहते रहे हैं...', मैदान पर अंग्रेजों पर बरसने के बाद बुमराह किसपर भड़के?

इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेंट्री करने आए. उनसे भी यही सवाल किया गया.  सिद्धू ने सबसे पहले विराट कोहली और फिर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का नाम लिया. कोहली का नाम सुनते ही मांजरेकर ने कहा,

शायद हमें इनका ही इंतजार था कि सही जवाब यही देंगे. मैंने कई गेस किए लेकिन आपने ही सही जवाब दिया.

कोहली की बल्लेबाजी पर भी दिया था बयान

इससे पहले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की बल्लेबाजी को देखकर भी मांजरेकर ने बिना नाम लिए कोहली पर तंज किया था. तब उन्होंने कहा था कि गिल और जायसवाल ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छोड़ रहे हैं, लेकिन एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें इस गेंद पर परेशानी होती है और वो आउट हो जाते हैं.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट के दौरान अंपायर पर क्यों भड़क गए ऋषभ पंत?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement