The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanjay banger feels yuzvendra chahal will emerge as a trump card in T20 world cup anil kumble

विराट कोहली का पुराना साथी बनेगा T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का 'ट्रंप कार्ड'!

पिछले वर्ल्ड कप में नहीं खेला था ये बोलर.

Advertisement
TEAM INDIA
निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा ये बोलर (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
22 जून 2022 (Updated: 22 जून 2022, 04:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra chahal). पिछले T20 विश्व कप में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी. और विद्वानों की मानें तो यही वाली गलती भारतीय टीम के लिए काफी घातक साबित हुई. और इस गलती के साथ चहल की फॉर्म मिला लें, तो इस बार उनका ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में चुना जाना लगभग तय है. चहल पिछले कुछ समय से अपनी बोलिंग के दम पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

अब टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने भी चहल की तारीफ की है. बांगड़ के मुताबिक दाएं हाथ का ये लेग स्पिनर आगामी T20 विश्व कप में 'ट्रंप कार्ड' के तौर पर उभर सकता है. बांगड़ इस साल के आखिर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में चहल को टीम का एक अभिन्न हिस्सा मान रहे हैं.

चहल होंगे ट्रंप कार्ड

बांगड़ के मुताबिक दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर को पिछले विश्व कप में बहुत मिस किया गया था. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बांगड़ ने कहा,

'युज़वेंद्र चहल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछले वर्ल्ड कप में काफी मिस किया गया था. वह निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में एक ट्रंप कार्ड के तौर पर उभरेंगे और भारतीय टीम को शानदार सफलता दिलाएंगे. अगर भारत के लिए सबसे लंबे समय तक खेलने की बात है तो लेग स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले खेले हैं. उनके बाद अगर कोई लेग स्पिनर टीम इंडिया के लिए लगातार लंबे समय तक खेल पा रहा है, तो वह युज़वेंद्र चहल हैं.’

चिन्नास्वामी में खेलने का फायदा

बांगड़ के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना चहल के लिए अच्छा साबित हुआ. क्योंकि यहां खेलकर वो एक निडर गेंदबाज़ बने. बांगड़ ने कहा,

‘एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना चहल के लिए अच्छा साबित हुआ. इस मैदान पर आप जब छक्के खाते हैं तो इससे सीखते हैं. बार-बार अपनी पिटाई से भयभीत नहीं होते, तब आप समझ जाते हैं कि कैसे गेंदबाजी करनी है. चहल ने अपने गेम में काफी सुधार किया है जिसमें दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों को वाइड लाइन पर गेंदबाजी करना भी शामिल है. इस तरह की चीजें आप केवल तभी सीख सकते हैं जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलें.’

चहल का प्रदर्शन बेहतरीन

भारतीय टीम के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने कुल छह विकेट हासिल किए थे. वहीं इस साल IPL में उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था. उन्होंने 17 मैच में कुल 27 विकेट हासिल किए. जिस दौरान उनकी इकॉनमी 7.75 और औसत 19.52 का रहा था.

शेन वॉटसन की वो पारियां जिन्हें शायद ही कोई भूल सकता है

Advertisement