The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanjana Ganesan bumrah wife spoke out against troll targeting her son angad

'हमारा बेटा मनोरंजन का विषय नहीं', जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ट्रोल्स से भिड़ गईं, सवाल बेटे अंगद का था

IPL 2025 : Sanjana Ganesan ने सोशल मीडिया पर उनके बेटे Angad को ट्रोल करने वालों की जमकर सुनाया है. उन्होंने लिखा कि इसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है कि उनका बेटा इंटरनेट सेंसेशन बन जाए या नेशनल न्यूज में वायरल हो जाए.

Advertisement
jasprit bumrah sanjana ganesan angad ipl 2025
संजना गणेशन ने ट्रोल्स को जमकर सुनाया है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
28 अप्रैल 2025 (Updated: 28 अप्रैल 2025, 01:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले को देखने पहुंची थीं. उनके साथ उनका बेटा अंगद भी था. जैसे ही कैमरे की नजर अंगद पर गई. उनकी खूब सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. कोई उन्हें उनके पिता से कंपेयर करने लग गया, तो कुछ लोग दूसरी बातें भी करने लगे. इस बीच अब संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर कर अंगद का मजाक उड़ाने वालों को जमकर लताड़ा है.

संजना गणेशन ने अपने पोस्ट में लिखा, 

हमारा बेटा कोई मनोरंजन का विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने का हर संभव प्रयास करते हैं. क्योंकि इंटरनेट पर कुछ भी गलत-सही जोड़कर दिखाई जाती है.  अपने बच्चे को कैमरे से भरे स्टेडियम में लाने का मतलब मैं अच्छे से जानती हूं. लेकिन कृपया आप लोग समझें कि मैं और अंगद, जसप्रीत के समर्थन के लिए वहां मौजूद थे. इसके अलावा कुछ भी नहीं.

कीबोर्ड वॉरियर्स पर गुस्सा निकालते हुए संजना ने लिखा, 

इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है, कि हमारा बेटा इंटरनेट कॉन्टेंट या नेशनल न्यूज में वायरल हो जाए. खासकर जब ओपिनियन आधारित कीबोर्ड वॉरियर तीन सेकेंड के वीडियो में ये तय करें की अंगद कौन है, उसकी दिक्कत क्या है,और उसका व्यवहार किस तरह का है.

ftrgtrtr
एक्स
आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते

संजना गणेशन ने आगे लिखा,

 वह (अंगद) डेढ़ साल का बच्चा है. एक छोटे बच्चे के बारे में आघात और अवसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बारे में काफी कुछ बताता है कि एक समुदाय के तौर पर हम क्या बन रहे हैं. यह वास्तव में काफी दुखद है. आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते. हमारी लाइफ के बारे में भी आपको कुछ पता नहीं है. इसलिए आपसे निवेदन है कि ऑनलाइन अपनी राय मर्यादित रखें. आज की दुनिया में थोड़ी ईमानदारी और दयालुता काफी काम आती है.

rrer
एक्स

ये भी पढ़ें - बुमराह जैसा कोई नहीं! MI के स्टार बॉलर ने मलिंगा को छोड़ा पीछे!

27 अप्रैल को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में मुंबई के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है.

वीडियो: Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का एलान, टीम का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह

Advertisement