सना मीर लाइव मैच में कश्मीर का जिक्र कर फंसीं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बवाल कर दिया
Sana Mir Kashmir Remarks: पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान ने लाइव मैच की कमेंट्री के दौरान कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उनके बयान पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी. जानिए क्या है पूरा मामला.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जहन में भारत इस कदर बस गया है कि किसी और टीम से मैच चल रहा हो, तब भी भारत ही याद आता है. पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान ने तो एक कदम और आगे जाते हुए मैच के बीच में कश्मीर पर विवादित टिप्पणी कर दी. हालांकि मामले ने तूल पकड़ा तो उन्हें सफाई देनी पड़ी.
दरअसल, 2 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान-बांग्लादेश का महिला वर्ल्ड कप मैच चल रहा था. बांग्लादेश ने यह मैच सात विकेट से जीता था. हालांकि मैच में कमेंट्री करते हुए पाकिस्तानी कमेंटेटर और पूर्व कप्तान सना मीर ने विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने देश की खिलाड़ी का जिक्र करते हुए उसे आजाद कश्मीर का बता दिया. सना मीर ने कहा,
बयान पर मचा बवालकई सारे खिलाड़ी नए हैं. नतालिया परवेज़, आज़ाद कश्मीर से आती हैं. लाहौर में क्रिकेट खेलती हैं. उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादातर लाहौर आना पड़ता है.
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया. लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई और ICC के कमेंट्री पैनल से उन्हें हटाने की मांग की. साथ ही उन पर जानबूझकर खेल में राजनीति घुसाने का आरोप लगाया.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आजाद कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान का फैलाया हुआ प्रोपेगेंडा है. जम्मू-कश्मीर भारत का केन्द्र-शासित प्रदेश है, जिसके कुछ हिस्से में पाकिस्तान का अवैध कब्जा है. उस हिस्से को PoK कहते हैं. माने, Pakistan Occupied Kashmir. रही बात नतालिया परवेज़ की, तो वह भीमबेर जिले के बंदाला गांव की रहने वाली हैं. मैप पर ये जगह सर्च करेंगे तो यह POK वाले क्षेत्र में नजर आएगी.
अब सफाई में क्या बोलीं सना मीर?मामला बढ़ने पर सना मीर को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने गुरुवार रात को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
वेबसाइट का दिया हवालाये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. खेल जगत के लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है. ये दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर सफाई की ज़रूरत पड़ रही है. मैंने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन पर टिप्पणी की. ताकि पता चल सके कि वो कितनी चुनौतियों के बाद यहां तक पहुंची है. ये उस कहानी का हिस्सा है, जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं. कृपया इसका राजनीतिकरण ना करें. एक कमेंटेटर के तौर पर हमारा काम खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना है. उनके साहस और दृढ़ता की कहानियों को बताना हमारा काम है. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
सना मीर ने एक स्क्रीनशॉट का हवाला दिया, जिसमें नतालिया परवेज़ के परिचय के साथ उनका जन्म स्थान ‘आजाद कश्मीर’ बताया गया था. यह स्क्रीनशॉट ESPNcricinfo की वेबसाइट का था. बता दें कि यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां क्रिकेट से जुड़ी सारी खबरें आती हैं. हालांकि, खबर लिखते वक्त जब हमने वेबसाइट को खंगाला तो उसमें बदलाव किया जा चुका था. अब, नतालिया परवेज की बर्थप्लेस के आगे बंदाला, 'Pakistan Administered Kashmir' लिखा है.

यह भी पढ़ें- मोहसिन नकवी को एशिया कप ट्रॉफी विवाद में नहीं मिला किसी देश का साथ, मीटिंग में ये सब हुआ
एशिया कप में भी खूब हुए विवादइससे पहले एशिया कप में हुए भारत-पाकिस्तान के मैचों में भी जमकर विवाद हुए. दोनों टीमों के बीच हुए सभी मैच तो भारत ने जीते, लेकिन इनमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लगातार घटिया हरकतें कर विवाद खड़ा करने की कोशिश की. पाकिस्तानी बैटर साहिबजादा फरहान ने बीच मैदान में हथियार चलाने का इशारा किया. हारिस राउफ ने खेल के बीच प्लेन गिरने का इशारा करते हुए झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की. पाकिस्तान के मंत्री और ACC के चीफ मोहसिन नकवी भारत की Asia Cup Trophy तक लेकर भाग गए और अभी भी वापस नहीं की है.
वीडियो: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल ने अपनी ही सरकार को तगड़ा सुना दिया