साहिबजादा ने अहमद शहजाद को सचिन-सहवाग से बेहतर बताया, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद माफी मांगने लगे
पाकिस्तान के क्रिकेटर Sahibzada Farhan ने Ahmed Shehzad को Sachin Tendulkar और Virender Sehwag से बेहतर प्लेयर बताया है. उनके बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल ने एतराज जताया.

साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan). इंटरनेशनल क्रिकेट में जुमा-जुमा चार दिन, और बातें बड़ी-बड़ी. पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर बड़बोले होने की वजह से जाने जाते हैं. इन क्रिकेटर्स की खासियत है कि वे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत के प्लेयर्स से बेहतर बताते हैं. अब इस लिस्ट में साहिबजादा फरहान का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से बेहतर बताया. उनकी यह बात खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को पसंद नहीं आई. फरहान को उनके ही देश के क्रिकेटर्स ने आईना दिखा दिया. कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने तो फरहान के लिए माफी भी मांग ली.
जुलाई 2018 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले साहिबजादा फरहान ने अभी तक 37 मैच खेले हैं. क्रिकेट के शॉर्टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम सिर्फ 917 रन दर्ज हैं. टेस्ट और वनडे में उन्हें डेब्यू का इंतजार है. हाल ही में इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से बेहतर बताया. उन्होंने कहा,
अहमद शहजाद वो खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने फॉलो किया. मैं उनका फैन था और उनको देखते हुए मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया.
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 4 अर्धशतक सहित 982 और वनडे में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाकर कुल 2605 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में 59 मैचों में एक सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरीज की मदद से 1471 रन बनाए.
अहमद शहजाद 2009 से लेकर 2019 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे. उन्होंने कुल मिलाकर 153 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 5058 रन स्कोर किए. बतौर क्रिकेटर अहमद शहजाद की टैलेंट पर सवाल उठाना हमारा मकसद नहीं, लेकिन उनके आंकड़ों को बहुत दमदार तो नहीं ही कहा जा सकता. पता नहीं क्या सोचकर साहिबजादा फरहान ने उन्हें सचिन-सहवाग से बेहतर बता दिया? खुद उनके मुल्क के खिलाड़ी कह रहे हैं कि इन दोनों भारतीय दिग्गजों के आगे अहमद शहजाद कहीं नहीं ठहरते.
ये भी पढ़ें: डैरेल मिचेल इंडियन बॉलर्स के धागे खोलना जानते हैं
बासित अली ने दिखाया आईनापाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल ने जब साहिबजादा फरहान की यह क्लिप देखी तो वे हैरान रह गए. बासित अली को फरहान की बात नागवार गुजरी. कामरान अकमल को भी इस वायरल क्लिप पर यकीन नहीं हुआ. बासित अली ने फरहान को नसीहत देते हुए, अपने यूट्यूब चैनल 'द गेम प्लान' में हाथ जोड़ कर कहा,
कामरान ने फरहान के लिए माफी मांगीयह फेक है. हंड्रेड पर्सेंट फेक. साहिबज़ादा फरहान इतने पागल नहीं हैं कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बजाय अहमद शहज़ाद को चुना. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप इस टॉपिक को बंद कर दें. मैं आप सबसे वादा करता हूं कि जब भी मैं फरहान से मिलूंगा, उनसे पूछंगा कि क्या आप उस दिन होश में थे.
बासित अली के साथ शो में मौजूद कामरान अकमल भी साहिबजादा फरहान के इस अजीब तर्क पर हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने आखिर सॉरी बोल दिया. कामरान ने कहा,
हम फरहान की गलती के लिए मांफी मांगते हैं.
एशिया कप में सुर्खियों में रहे
बीते साल यूएई में खेले गए एशिया कप में साहिबजादा फरहान सुर्खियों में रहे. भारत के खिलाफ सभी मैचों में उन्होंने शानदार बैटिंग की. इस दौरान उन्होंने फिफ्टी पूरे होने पर 'गन सेलिब्रेशन' भी किया था. जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई. उनकी इस हरकत के लिए आईसीसी ने वॉर्निंग दी थी. एशिया कप 2025 फरहान के लिए यादगार रहा. इस टूर्नामेंट उन्होंने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 217 रन बनाए थे.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?

.webp?width=60)
