क़िस्सा उस मैच का, जब स्ट्रेट ड्राइव सचिन का फेवरेट शॉट नहीं रहा था!
सचिन का स्ट्रेट ड्राइव अपने आप में एक नज़ारा था.

ब्रेट ली और शोएब अख़्तर जैसे खूंखार बॉलर्स के सामने कई बल्लेबाज़ों को खड़े होने में डर लगता था. इसी दौरान एक पांच फुट पांच इंच का आदमी, क्रीज़ पर डटकर, मुस्कुराते हुए उन्हें स्ट्रेट ड्राइव मारता था. और ऐसी अदा और नज़ाकत से मारता था, देखने वाले देखते रह जाते थे.
हम बात कर रहे हैं सचिन तेंडुलकर के स्ट्रेट ड्राइव की. इसे क्रिकेट फै़न्स सत्यजीत रे के सिनेमा, एआर रहमान के म्यूज़िक और रॉजर फेडरर के फोरहैंड जैसा मानते हैं. यानी नायाब चीज़. यानी ऐसा न कभी देखा गया, और शायद ही कभी देखा जाए. लेकिन एक मैच ऐसा भी था जब सचिन स्ट्रेट ड्राइव से नाराज़ हो गए थे. क्या है पूरा क़िस्सा, ये बता देते हैं.
# वो मौका जब सचिन का फेवरट नहीं था स्ट्रेट ड्राइवसाउथ अफ्रीका में चल रहे SA20 टूर्नामेंट के दौरान पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा और पेसर आर पी सिंह कॉमेंट्री कर रहे थे. इस मैच में एक बल्लेबाज़ अजीब तरीके से आउट हो गया. दरअसल बल्लेबाज़ ने एक शॉट खेला, जो बॉलर से टकराकर बॉलिंग एंड वाले विकेट से जा लगी. इससे नॉन-स्ट्राइकर रन आउट हो गया, क्योंकि वो क्रीज़ से बाहर था. ये घटना जोहान्सबर्ग और प्रेटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में हुई.
इस दौरान आकाश चोपड़ा ने कॉमेंट्री करते हुए आरपी सिंह से एक सवाल किया -
‘ये रन आउट तो है, पर मैं आप से एक सवाल पूछना चाहता हूं. इसमें स्किल कहां है? बॉल बॉलर के पैर से टकराकर विकेट्स से जा लगी. क्या आपने ऐसा अतरंगी-सा काम कभी किया है?’
आरपी सिंह ने जवाब दिया -
‘फॉलो थ्रू में मैंने शायद ही कभी किसी प्लेयर को ऐसे रनआउट किया हो, मुझे ध्यान नहीं है. पर एक बार बल्लेबाज़ी कर रहा था. मैंने स्ट्रेट ड्राइव मारा और सामने वाले बल्लेबाज़ ऐसे रनआउट हो गए.’
चोपड़ा ने तपाक से पूछा कि कौन था वो नॉन-स्ट्राइकर? आरपी सिंह ने बताया -
‘सचिन तेंडुलकर.’
आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरपी को सचिन पाजी से माफी मांगनी चाहिए. आरपी ने जवाब दिया -
‘उसी वक्त मैंने सॉरी बोला पाजी को. एक तो मेरे बैट से बॉल लगती नहीं, और लगी तो वो भी ऐसे. उसके लिए सॉरी.’
आकाश ने कहा -
''पाजी (सचिन) इसकी तरफ से मैं एक बार फिर आपसे सॉरी कह रहा हूं.'
आकाश ने ये ट्वीट भी कर दिया. जिसके जवाब में सचिन ने ट्वीट किया और आरपी सिंह के मज़े भी लिए. सचिन ने ट्वीट कर लिखा -
''वो एक ऐसा मौका था जब स्ट्रेट ड्राइव मेरा सबसे पसंदीदा शॉट नहीं था. आरपी सिंह भइया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे.'
यानी सचिन ने खुद इस बात की भी पुष्टि कर दी कि स्ट्रेट ड्राइव उनका फेवरेट शॉट था.
वीडियो: 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सचिन तेंडुलकर ने कैसे वीरेन्द्र सहवाग को बचाया?

.webp?width=60)

