The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sachin Tendulkar Praised Suryakumar Yadav for his brilliant six off Shami in MIvsGT IPL2023

सूर्या के किस शॉट की तारीफ़ में क्रिकेट के भगवान ने इतना लंबा ट्वीट कर दिया?

'ये सबके बस की बात नहीं.'

Advertisement
Sachin Tweet on Suryalkumar Yadav Century
सूर्या की तारीफ़ में सचिन का ट्वीट (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
13 मई 2023 (Updated: 13 मई 2023, 09:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्यकुमार यादव. T20 के बेस्ट बल्लेबाज. ऐसा लोगों का दावा है. और इस दावे की पुष्टि करने के लिए सूर्या भी खूब मेहनत कर रहे हैं. तक़रीबन हर पारी में सूर्या एक नया कमाल पेश कर रहे हैं. और ऐसा ही कुछ उन्होंने किया 12 मई, शुक्रवार को. और उनके इस कमाल ने पूरी दुनिया के साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर को भी फ़ैन बना लिया.

सचिन ने मैच के बाद सूर्या की जमकर तारीफ़ की. गुजरात के खिलाफ़ सूर्या ने अपना पहला IPL हंड्रेड मारा. और इसी मैच के उनके प्रदर्शन ने सचिन को फ़ैन बना लिया. सूर्या ने IPL2023 की धीमी शुरुआत की थी. शुरुआती मैचेज में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे.

और इसी के चलते मुंबई इंडियंस का भी बुरा हाल था. लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में सूर्या अपने बेस्ट पर लौट आए. और फिर मुंबई का हाल भी सुधर गया. सूर्या ने पिछले पांच मैच में तीन फिफ्टी और एक सेंचुरी मारी है. शुक्रवार को आई सेंचुरी में ग्यारह चौके और छह छक्के शामिल रहे.

तेंडुलकर इस पारी के दौरान मैदान में मौजूद थे. और सूर्या के एक शॉट पर उनका रिएक्शन भी बहुत वायरल हुआ था. मैच के बाद सचिन ने शमी की गेंद पर सूर्या द्वारा लगाए गए एक छक्के की तारीफ़ में ट्वीट किया. पारी के 19वें ओवर में सूर्या ने स्कूप शॉट के जरिए थर्ड मैन की ओर छक्का मारा.

शमी ने इस गेंद को ऑफ-स्टंप की ओर रखना चाहा था, जिससे सूर्या को रूम ना मिले. लेकिन सूर्या ने ऑफ-स्टंप से इस गेंद को उठाया और शॉर्ट-थर्ड मैन के ऊपर से स्लाइस कर दिया. इस शॉट ने बहुत चर्चा बटोरी और मैच के बाद सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि सूर्या ने मैदान को प्रकाशित कर दिया.

सचिन ने ट्वीट किया,

'सूर्या ने आज शाम आसमान को प्रकाशित कर दिया. उन्होंने पूरी इनिंग्स के दौरान कमाल के शॉट्स खेले, लेकिन मेरे लिए जो सबसे अलग रहा वह शमी की गेंद पर थर्ड मैन की ओर लगाया छक्का था. जिस तरीके से उन्होंने वो एंगल क्रिएट करने के लिए बल्ले का फेस खोला, वह करना बहुत ही मुश्किल है. और वर्ल्ड क्रिकेट के बहुत ही कम प्लेयर्स ये शॉट खेल पाएंगे.'

इस सेंचुरी के बाद सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे. उनके नाम अब इस सीजन 479 रन हैं. मुंबई के बीते दो मैचेज से सूर्या ही मैन ऑफ द मैच बन रहे हैं. सचिन की तारीफ़ वाले ट्वीट पर बहुत सारे रिएक्शन भी आए. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशल हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि इस शॉट को मास्टर का अप्रूवल मिल गया.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव शतक लगाकर बोले, ऐसे खेलता हूं 360 डिग्री!

Advertisement

Advertisement

()