अर्शदीप के सपोर्ट में उतरे 'क्रिकेट के भगवान', बताया कैसे देना है आलोचकों को जवाब!
अर्शदीप को खालिस्तानी बताया गया था.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh). भारतीय टीम के फास्ट बोलर. पाकिस्तान के खिलाफ़ हुए मैच के बाद आलोचकों के निशाने पर आए अर्शदीप को अब क्रिकेट के भगवान का साथ मिला है. सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर अर्शदीप के आलोचकों को लताड़ लगाई है. साथ ही उन्होंने फास्ट बोलर से अपनी परफॉर्मेंस के जरिए आलोचकों का जवाब देने की बात कही है.
अर्शदीप ने रविवार, 4 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी आसिफ अली का आसान कैच टपका दिया. जो भारतीय टीम की हार की वजहों में से एक बनी. और इसी के बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. साथ ही उनके विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान से जुड़े होने की बात भी लिख दी गई थी. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी अर्शदीप के सपोर्ट में उतर आए. जिसमें नया नाम मास्टर ब्लास्टर का भी जुड़ गया है.
सचिन तेंडुलकर के मुताबिक खिलाड़ी हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है और उसे सपोर्ट की जरूरत होती है. उन्होंने ट्वीट किया,
# कई और दिग्गज कर चुके Arshdeep को सपोर्ट‘देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है. उन्हें हमारे लगातार सपोर्ट की जरूरत होती है. याद रखिए, खेल में कोई जीतता है तो कोई हारता है. क्रिकेट या किसी और खेल को पर्सनल अटैक से दूर रखें. अर्शदीप आप कड़ी मेहनत करते रहो और मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको जवाब दो. मैं आपको लगातार फॉलो कर रहा हूं. मेरी दुआएं आपके साथ हैं.’
सचिन तेंडुलकर से पहले कई और दिग्गजों ने भी इंडियन फास्ट बोलर का सपोर्ट किया है. इससे पहले विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अर्शदीप का सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था,
‘प्रेशर में गलती किसी से भी हो सकती है. हम सबने इस तरह की गलती की है. अर्शदीप सिंह से जिस तरह की गलती हुई, वो करियर के शुरुआती दौर में मुझसे भी हुई थी. अगर आपसे गलतियां होती है तो उसमें सुधार करें और अगली बार अच्छे से खेलें.’
वहीं पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप के समर्थन में अपने ट्विटर प्रोफाइल की डीपी बदली थी. जबकि हरभजन सिंह, अभिनव मुकुंद और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने भी ट्वीट के जरिए अर्शदीप को सपोर्ट किया था. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ ने भी अर्शदीप के सपोर्ट में इंडियन फ़ैन्स से गुहार लगाई थी.
अर्शदीप के खिलाफ चलाया गया खालिस्तानी ट्रेंड कहां से शुरु हुआ?