The Lallantop
Advertisement

'पटौदी ट्रॉफी' का नाम 'एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी' रखा गया था, विवाद हुआ तो सचिन क्या बोले?

India-England Series के नामकरण का विवाद नहीं थम रहा है. BCCI और ECB इसे Pataudi Trophy से Anderson-Tendulkar Trophy के नाम करना चाहती थी, लेकिन खुद Sachin Tendulkar ने मामले में दोनों बोर्ड से बातचीत की है.

Advertisement
Sachin Tendulkar, James Anderson, Mansoor Ali Khan Pataudi, Iftikhar Ali Khan Pataudi, Pataudi Trophy, Anderson-Tendulkar Trophy, IndvsEng, India vs England, India England Test Series, BCCI, ECB
2007 में MCC ने पटौदी खानदान के सम्मान में इंडिया-इंग्लैंड सीरीज को पटौदी ट्रॉफी का नाम दिया था. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
15 जून 2025 (Published: 10:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज (India-England Series) के नामकरण का विवाद अभी तक नहीं थमा है. BCCI और ECB ने जब से पटौदी ट्रॉफी (Pataudi Trophy) को एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के नाम करने का एलान किया, इसका विरोध शुरू हो गया. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और क्रिकेट प्रेजेंटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने मुखर होकर इसके खिलाफ आवाज उठाई. लेकिन, ताजा मिली जानकारी के अनुसार, सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) खुद इस मामले पर आगे आए हैं. उन्होंने BCCI और ECB से बात कर ये सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि पटौदी की विरासत इस सीरीज से जुड़ी रहे.

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन तेंडुलकर ने अपील की है कि पटौदी का नाम इस सीरीज से जुड़ा रहे. उन्होंने इसके लिए खुद BCCI और ECB के सीनियर ऑफिशियल्स से बात की है. उनकी इस अपील को ECB ने भी गंभीरता से लिया है. मामले में ICC के चेयरपर्सन और BCCI के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने खुद ECB अधिकारियों से बात की है. उन्होंने ये सुनिश्चित करने को कहा है कि इस सीरीज में पटौदी की विरासत के साथ कोई छेड़छाड़ न हो.

ये भी पढ़ें : ऑलराउंडर्स की बहस में आकाश चोपड़ा की टीम को सलाह- 'ये गलती की तो ऑस्ट्रेलिया जैसे हाल होगा'

पटौदी ट्रॉफी का कैसे पड़ा था नाम? 

दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली बाइलेटरल सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी 2007 में रखा गया था. मेरिलबोन क्र‍िकेट क्लब (MCC) ने इंडियन टीम के क्रिकेट में 75 साल पूरे होने पर ये नाम पटौदी खानदान के सम्मान में रखा था. इफ्तिखार अली खान पटौदी एकमात्र क्रिकेटर थे, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों देशों का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं, उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी भी इंड‍ियन टीम के कप्तान रहे हैं. स्कूल के दिनों में वो भी इंग्लैंड में खेला करते थे. लेकिन, ECB ने इस साल इस ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला किया. वो इसका नाम बदलकर एंडरसन-तेंडुलकर ट्राॅफी करना चाहते थे. पटौदी परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी. लेकिन, वो भी इस फैसले से खुश नहीं थे. मंसूर अली खान की पत्नी शर्मिला टैगोर ने भी इस फैसले की आलोचना की थी.

WTC फाइनल के बाद होना था नामकरण समारोह

लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल के बाद इस सीरीज के नामकरण की सेरेमनी रखने का भी प्लान था. लेकिन, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कारण इस समारोह को रद्द करने का फैसला किया गया. ECB ऑफिश‍ियल्स ने इसे लेकर बताया, 

भारत में हुए हादसे को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

हालांकि, ECB ऑफिश‍ियल्स ने ये कंफर्म किया है कि पटौदी का लिंक इस सीरीज से जुड़ा रहेगा. खुद सचिन तेंडुलकर के कॉल पर अब ECB और BCCI नाम को लेकर क्या अंतिम फैसला करती है वो देखने लायक होगा. हालांकि, ये हो सकता है कि इस सीरीज को जीतने वाली टीम के कप्तान को मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर एक स्पेशल मेडल दिया जाए.  

वीडियो: WTC Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन-कौन होगा प्लेइंग इलेवन में

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement