The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ruturaj Gaikwad shines in Raipur hits maiden ton against South Africa

'वो तो पानी पिलाता है', ऋतुराज गायकवाड़ ने ट्रोल्स को 'पानी पिला दिया'!

टीम इंडिया के नंबर 4 Shreyas Iyer चोटिल हैं. इसके कारण वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टीम में शामिल नहीं हो सके हैं. लेकिन, उनकी जगह टीम में आए Ruturaj Gaikwad ने रायपुर ODI में शानदार बैटिंग करते हुए मेडन सेंचुरी लगा दी.

Advertisement
Ruturaj Gaikwad, Raipur ODI, IndvsSA
रायपुर वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने व‍नडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
3 दिसंबर 2025 (Published: 07:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के नंबर 4 श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सिडनी में चोटिल होे गए थे. कैच लेने के दौरान उन्हें जानलेवा चोट लगी थी. इसके बाद से वह रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ उनकी जगह टीम में शामिल हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने उनकी कमी नहीं महसूस होने दी है. रांची में महज 8 रन बनाने वाले ऋतुराज ने रायपुर में करियर की पहली सेंचुरी लगा दी. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रिकॉर्ड 195 रनों की पार्टनरश‍िप कर टीम इंडिया को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया है.

ऋतुराज के लिए सीरीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी. रांची में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रनों की पारी खेली थी. इस खराब प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी. लोग उन्हें ‘वॉटरब्वॉय’ कह कर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे.यानी वो जो पानी पिलाता हो. लेकिन, गायकवाड़ ने इन सभी आलोचकों को चुप कराते हुए दूसरे वनडे में शानदार वापसी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण पेश करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली. ऋतुराज ने 83 बॉल्स पर 105 रनों की आक्रामक इनिंग खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें : विराट वनडे रैंकिंग में गिल से निकले आगे, टॉप पर अब भी रोहित बरकरार

शतक का मैच पर असर

ऋतुराज ने यह शतक ऐसे समय में जड़ा है, जब टीम इंडिया के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा आउट हो गए थे. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन जोड़े. यह सेंचुरी सिर्फ ऋतुराज की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है. बल्कि, यह उनकी मानसिक दृढ़ता का भी प्रमाण है. पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन पर काफी दबाव था. लेकिन, उन्होंने इससे ऊपर उठकर ट्र‍िपल डिजिट में स्कोर किया. उनकी इस पारी ने ही टीम इंडिया को 350 के पार जाने में मदद की. 

ऋतुराज की इस पारी से भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने की स्थिति में आ गया है. उनकी ये पारी बताती है कि उनमें टीम इंडिया के लिए लंबी रेस का घोड़ा बनने की पूरी क्षमता है. सेलेक्टर्स का उन पर जताया गया विश्वास इस शतक के साथ सही साबित हुआ है. हालांकि, टीम इंडिया में बने रहने के लिए उन्हें अभी और ऐसी पारियां खेलनी होगी.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 358 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा विराट कोहली ने भी सेंचुरी लगाई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 195 रन जोड़े. ये किसी भी नंबर पर टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं, अंत में कप्तान केएल राहुल ने भी लगातार दूसरी फिफ्टी लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया. राहुल ने मैच के दौरान नाबाद 66 रन बनाए.

वीडियो: रोहित-विराट के लिए बीसीसीआई ने गंभीर और अगरकर के साथ की मीटिंग?

Advertisement

Advertisement

()