श्रीलंकाई जनता का दर्द देख सड़क पर उतरा दिग्गज क्रिकेटर, लोगों में बांटा खाने का सामान
जनता की मदद करते दिखे श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रौशन महानामा.

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिसकी वजह से श्रीलंका में खाना, दवाइयों और ईंधन की किल्लत देखी जा रही है. आम जनता इन सभी चीज़ों के लिए तरस रही है, पेट्रोल पंप्स पर लंबी कतारें लगी हैं. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रौशन महानामा अपने देश की जनता की मदद करते दिखे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें रौशन सेंट्रल कोलंबो के विजयरामा मवाथा इलाके में पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों में खड़े लोगों को चाय और बन बांटते दिख रहे हैं.
रौशन महानामा ने अपने ट्विटर पेज पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
'हमने आज शाम अपनी टीम के साथ वार्ड प्लेस और विजयरामा मवाथा इलाके के पेट्रोल की लाइनों में लगे लोगों को चाय और बन बांटे. दिन बढ़ने के साथ ही ये कतारें लंबी हो जाती हैं, जिससे लाइन में लगे लोगों के साथ बहुत सी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.'
उन्होंने लिखा,
'प्लीज़ फ्यूल की लाइन में लगे लोग एक-दूसरे का ध्यान रखें. अपने साथ खाना और ज़रूरी तरल पदार्थ लेकर आएं. और अगर आप पूरी तरह फिट नहीं हैं तो अपने क़रीबी व्यक्ति के पास जाकर मदद मांगें या फिर 1990 पर कॉल करें. हमें इस मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देना होगा.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका 1948 में अंग्रेज़ों से मिली आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुज़र रहा है. श्रीलंका में हालात इतने खराब हैं कि ईंधन के लिए फरवरी महीने से ही लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.
श्रीलंका के इस मुश्किल वक्त में दुनियाभर से कई देशों ने श्रीलंका की मदद की है. जिनमें भारत भी शामिल है. भारत ने श्रीलंका को हज़ारों टन डीज़ल और पेट्रोल भेजा है. इसके अलावा भारत की ओर से श्रीलंका को खाना और दवाईयों की सप्लाई भी की गई है.
ईंधन की कमी और आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने फैसला लिया है कि सरकारी कर्मचारी अब घरों से ही काम करेंगे. जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बहुत अधिक दबाव ना पड़े. लेकिन इसके बाद भी श्रीलंका के हालात खराब बने हुए हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट के लेजेंड कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और सनत जयसूर्या ने इस मुश्किल परिस्थिति से सही तरह से नहीं निपट पाने वाली सरकार के खिलाफ़ आवाज़ उठाई हैं.