The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rohit sharma wife ritika sajdeh didn't tweet on bcci regulations and harsha bhogle tweet

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह हैं, लेकिन ये रितिका वो नहीं

Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh के नाम से एक ट्वीट वायरल है. इसमें वे मशहूर कॉमंटेटर हर्षा भोगले को जवाब दे रही हैं. कुछ यूजर्स इस ट्वीट को सच मानकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
ritika sajdeh didn't tweet on bcci regulations and harsha bhogle tweet
क्या रितिका सजदेह ने हर्षा भोगले के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी? (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
16 जनवरी 2025 (Updated: 16 जनवरी 2025, 08:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया में हुई हार के बाद खिलाड़ियों की एक रिव्यू मीटिंग हुई. मीडिया रपटों के मुताबिक, अब खिलाड़ियों की पत्नियां, महिला मित्र और परिवार विदेशी दौरों पर एक तय वक्त तक ही रह सकते हैं. इन सबके बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के नाम से एक ट्वीट वायरल है. इसमें वे मशहूर कॉमंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को जवाब दे रही हैं. कुछ यूजर्स इस ट्वीट को सच मानकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

हर्षा भोगले के किस पोस्ट पर दिया रिएक्शन

कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने 15 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “BCCI ने टीम इंडिया को लेकर जो कथित बदलाव सुझाए हैं उनको लेकर नहीं मालूम कि कितना भरोसा करना है, लेकिन मुझे अगर एक नियम कड़ाई से लागू करना हो तो मैं पीआर एजेंसियों रखने वाले खिलाड़ियों को बैन कर दूं.”

हर्षाा के इस पोस्ट पर रितिका सजदेह नाम से बने अकाउंट से प्रतिक्रिया दी गई. लिखा गया, “आदरणीय हर्षाा, यह भ्रामक है. आप खुलकर मेरे पति पर निशाना साध रहे हैं. आप भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की बेइज्जती नहीं कर सकते हैं. कृप्या ध्यान दें.”

रितिका के नाम से बने अकाउंट का स्क्रीनशॉट
रितिका सजदेह के नाम से बने अकाउंट ने हर्षाा भोगले के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
लोगों ने क्या कहा?

रितिका की इस पोस्ट पर 4 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. पोस्ट के नीचे कॉमेंट कर रहे लोग दो विचारों में बंटे हैं. कुछ यूजर्स इसे सही मानकर रोहित को खरी-खोटी सुना रहे हैं तो कई यूजर्स इस अकाउंट को फेक बता रहे.

राहुल देव नाम के यूजर ने लिखा, “जब तक उन्हें क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय कप्तान घोषित नहीं किया जाता, आपको उन्हें *पूर्व कप्तान ही कहना चाहिए. वनडे टीम की घोषणा न होने का कारण उनकी फिटनेस है. बोर्ड उनके हालिया फॉर्म और फिटनेस के कारण उन्हें कप्तान के रूप में सही ठहराने का कोई कारण नहीं ढूंढ पा रहा है.”

राहुल देव नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट
राहुल देव नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट

वहीं, भारतवीर नाम के यूजर ने लिखा, “यह एक फेक अकाउंट है जो अपने आप को रोहित की पत्नी होने का दावा कर रहा है. बाकी, उन्होंने (हर्षाा) रोहित शर्मा का जिक्र कहां किया है? हां पीआर एजेंसी को टीम से टर्मिनेट कर देना चाहिए. खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं, खुद के लिए नहीं.”

भरतवीर के पोस्ट का स्क्रीनशाट
भरतवीर के पोस्ट का स्क्रीनशाट.
तो क्या है सच्चाई?

अगर आप रितिका सजदेह के नाम से बने इस अकाउंट को बस एक बार खोल के देख लेंगे तो शायद पूरा मामला समझ आ जाए. हैंडल का नाम है ‘I am Kaisar’. कवर फोटो में विराट कोहली की तस्वीर लगी है. बायो में लिखा है, RCB और कोहलिज्म. और लोकेशन डाली गई है, विराट कोहली का दिल.

स्क्रीनशॉट
फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट

इसके अलावा, इस अकाउंट से ऐसे कई ट्वीट हुए हैं जिससे साफ पता चल रहा कि ये विराट कोहली का फैन अकाउंट हैं. इन ट्वीट को आप यहां और यहां देख सकते हैं.

बाकी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस अकाउंट को फॉलो नहीं करते. वे जिस रितिका सजदेह के अकाउंट को फॉलो करते हैं. उसका हैंडल है, ‘ritssajdeh.’ हालांकि, पिछले 5 सालों से इस अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया है.

तो कुल मिलाकर, मामला साफ है. रितिका साजदेह के नाम पर बने फर्जी अकाउंट से भ्रम फैलाया जा रहा है.  

वीडियो: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, बांद्रा के घर और पटौदी पैलेस की पूरी कहानी!

Advertisement