जीत के बाद रोहित ने बताया, गेंदबाजों के लिए ये प्लान बना रहे हैं
रोहित ने बताया, पारी घोषित करने पर जडेजा ने ये बात कही थी.
Advertisement

टीम के फ्यूचर प्लान पर बोले रोहित (फोटो – एपी)
"ये (करियर के लिए) एक अच्छी शुरुआत है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह उस तरह का टेस्ट होगा, जो तीन दिन में खत्म हो जाएगा. स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों की मदद के साथ ये बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच थी. हमारे गेंदबाजों को श्रेय, जिन्होंने एक साथ गेंदबाजी की और दबाव बनाया. हम जानते थे कि यह एक तेज आउटफील्ड है और यदि आप टिक जाते हैं तो रन आना आसान होगा. हमने सुनिश्चित किया कि हम दोनों छोर से दबाव डालें."टीम, व्यक्तिगत प्रदर्शन और बॉलिंग ऑप्शन पर बात करते हुए रोहित ने कहा,
"भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत. ढेर सारा प्रदर्शन, विराट के लिए ऐतिहासिक टेस्ट मैच और हम यहां आकर सबसे पहले टेस्ट जीतना चाहते थे. इतने अच्छे व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखकर खुशी हुई.""इसके लिए ज्यादा विचार नहीं किया गया. यह हमारे पास मौजूद गेंदबाजी ऑप्शन का अधिकतम लाभ उठाने के बारे में था और हम अन्य विकल्प भी रखना चाहते हैं. हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि उसे (जयंत) को भी कुछ ओवर मिले."इस मैच के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रविन्द्र जडेजा का ज़िक्र करते हुए रोहित बोले,
‘इस मैच के हाइलाइट जडेजा थे. एक सवाल था कि पारी घोषित की जाए या नहीं. हालांकि, यह टीम का फैसला होता है. लेकिन जडेजा ने पारी घोषित करने की सलाह दी. जो दिखाता है कि वो कितने निस्वार्थ खिलाड़ी हैं."आखिर में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की भी बात की. उन्होंने कहा,
"ये घर पर हमारा दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा और इसे हम में से बहुत से लोगों ने नहीं खेला है. यह एक चुनौती होगी. देखते हैं कि हम किस तरह की पिच पर खेलेंगे और फिर उसे उसी तरह से आगे लेकर जाएंगे.’आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा.