The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma Virat Kohli likely to be in the team but these players to be rested in Australia tour

रोहित-विराट तो होंगे, पर ऑस्ट्रेलिया टूर पर इन्हें आराम दिया जा सकता है

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में Virat Kohli और Rohit Sharma वापसी को तैयार हैं. 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं. अहमदाबाद टेस्ट के बाद टीम अनाउंस की जा सकती है.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli, India Tour of Australia
रोहित शर्मा और विराट कोहली 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 अक्तूबर 2025 (Published: 12:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया का जर्सी पहनकर खेलते देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनका ये इंतजार 19 अक्टूबर को पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खत्म हो सकता है. दोनों का सेलेक्शन लगभग तय है. टीम सेलेक्शन को लेकर बैठक 4 अक्टूबर को हो सकती है. वहीं, इस सीरीज के लिए टीम का अनाउसंमेंट अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के बाद हो सकता है. हालांकि, इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं. ये भी लगभग तय है कि रोहित शर्मा ही ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में टीम के कप्तान होंगे.

टीम में हो सकते हैं कई चेंज 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिन प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है, उनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल शा‍मिल हैं. दोनों एश‍िया कप खत्म होने के तीन दिन बाद ही वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में भी शामिल हो गए हैं. दोनों को ब्रेक की जरूरत है. ऐसे में उन्हें वनडे या टी-20 में से किसी एक सीरीज में आराम दिया जा सकता है. वहीं, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे. 

रोहित-विराट वापसी को तैयार

वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो, मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि, इस दौरान दोनों ने पिछले सात महीने में काफी मेहनत की है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक के अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वहीं, रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. साथ ही रोहित की वनडे में सफलता को देखते हुए जब तक वह खुद कप्तानी से हटने का फैसला नहीं करते, उन्हें नहीं हटाया जाएगा. टीम में कोहली और रोहित के रहने का संकेत वनडे सीरीज के लिए प्रसारक जियो हॉटस्टार के प्रोमो से भी मिला है. इसमें इन दोनों के पोट्रेट दिखाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : 'पाकिस्तान से कोई राइवलरी नहीं', पूर्व क्र‍िकेटर ने माना इंडियन वीमेंस टीम का लोहा

दोनों के भव‍िष्य पर भी होगी बात

दोनों दिग्गज प्लेयर्स अब टेस्ट और टी-20 से रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे. हालांकि, इसमें भी कोई संदेह नहीं कि दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके भविष्य पर भी बैठक में बात होगी. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, इस सत्र में सिर्फ छह वनडे खेले जाने हैं. इनमें तीन ऑस्ट्रेलिया में और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में होंगे. लिहाजा ठोस फैसला हड़बड़ी में नहीं लिया जा सकता. इस समय प्रायॉरिटी अगले साल भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. साथ ही कोच गंभीर 2025 में घरेलू टेस्ट से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अधिकतम पॉइंट्स लेना चाहेंगे.

बुमराह पर ही हो सकता है फैसला

वहीं, बुमराह की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दोनों घरेलू टेस्ट में उनकी जरूरत होगी. भले ही मेडिकल टीम या खुद बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट नहीं खेलने का फैसला लें. हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम के अनाउंसमेंट के दौरान कहा था कि बुमराह ने खुद वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है. एशिया कप और अब दो टेस्ट खेलने के बाद अगली टेस्ट सीरीज तीन सप्ताह बाद है. फिर टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज है. ऐसे में बुमराह को ज्यादा ट्रैवल करने से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है. पंड्या वनडे सीरीज तक फिट नहीं होंगे और ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी या शिवम दुबे का उनकी जगह मौका मिल सकता है.

वीडियो: केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में किया कमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक

Advertisement

Advertisement

()