पिछले साल UAE में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों, टीम इंडिया को 10 विकेटसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हाल में हुए एशिया कप के दौरान भी दोनोंटीम्स के बीच दो बार मैच हुआ. जिसमें एक में टीम इंडिया को जीत तो एक में हार नसीबहुई. अब टीम और फैन्स की नजर मेलबर्न में होने वाले मुकाबले पर है. रोहित शर्मा नेबताया प्लान. देखिए वीडियो.