The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma to Lead India in T20 World Cup what is the need of clarity said Jay Shah

स्पष्टता की जरूरत क्या है... जय शाह ने तमाम रिपोर्ट्स को ये कैसे नकार दिया!

रोहित शर्मा T20 World Cup में भारत की कप्तानी करेंगे. ऐसा कुछ रिपोर्ट्स का दावा है. हालांकि, बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने ऐसी रिपोर्ट्स को सिरे से नकार दिया है.

Advertisement
Rohit Sharma, Jay Shah
रोहित शर्मा के भविष्य पर साफ नहीं बोले जय शाह (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
10 दिसंबर 2023 (Published: 10:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा T20 World Cup में भारत की कप्तानी करेंगे. ऐसा कुछ रिपोर्ट्स का दावा है. लोगों का मानना है कि Rohit Sharma का T20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करना पक्का है. हालांकि, बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने ऐसी रिपोर्ट्स को सिरे से नकार दिया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जय शाह ने कहा है कि अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के बीच इस पर बात करते हुए शाह बोले,

'अभी स्पष्टता की जरूरत क्या है? T20 वर्ल्ड कप जून में होना है. उससे पहले हमें IPL खेलना है और फिर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ सीरीज़ भी होगी.'

जय शाह के इन कॉमेंट्स ने तमाम रिपोर्ट्स को झुठला दिया है. इससे पहले दैनिक जागरण ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि रोहित ने BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, सेक्रेटरी जय शाह और ट्रेज़रार आशीष शेलार के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. रोहित इस मीटिंग में लंदन से जुड़े थे, जहां वो परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.

# Rohit Sharma Captain

रिपोर्ट का दावा था कि रोहित ने BCCI ऑफ़िशल्स से पूछा था कि क्या वो T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के प्लांस का हिस्सा हैं? जवाब में BCCI ऑफ़िशल्स के साथ कोच राहुल द्रविड़ और अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने एक स्वर से हामी भरी थी.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले गंभीर ने रोहित और कोहली की तारीफ में बड़ी बात बोल दी

रिपोर्ट का ये भी दावा था कि BCCI चाहती थी कि रोहित साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ होने वाली T20I सीरीज़ में खेलें. लेकिन रोहित ने इस टुअर के लिमिटेड ओवर्स मैचेज़ में ना खेलने का फैसला किया. रोहित 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज़ से वापसी करेंगे.

जय शाह ने इसी बातचीत में हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ़ का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन लोगों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है, लेकिन अभी कॉन्ट्रैक्ट फ़ाइनल नहीं हुआ है. वह बोले,

‘हमारे पास बिल्कुल भी वक्त नहीं था. उन्होंने वर्ल्ड कप खत्म किया. मैंने उनके साथ मीटिंग की और फिर साथ मिलकर फैसला हुआ कि यही लोग आगे भी काम करेंगे. एक बार वह साउथ अफ़्रीका से लौट आएं, फिर हम साथ बैठकर फैसला कर लेंगे. हमने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट अभी फ़ाइनल नहीं हुआ है.’

बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया का साथ छोड़ना चाहते हैं. दावा किया जा रहा था कि राहुल द्रविड़ परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. और टीम इंडिया के साथ रहते हुए ऐसा संभव नहीं है. इसीलिए द्रविड़ किसी IPL फ़्रैंचाइज़ से जुड़ना चाह रहे थे. कहा जा रहा था कि वह राजस्थान रॉयल्स या फिर लखनऊ सुपरजाएंट्स से जुड़ सकते हैं. इस रेस में लखनऊ को आगे बताया जा रहा था.

लेकिन BCCI ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाकर इन अफ़वाहों को शांत कर दिया. कहा ये भी जा रहा था कि अगर द्रविड़ गए तो टीम इंडिया की कोचिंग वीवीएस लक्ष्मण को मिलेगी.

वीडियो: रोहित शर्मा विराट कोहली से सजी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराएगी

Advertisement